IDPL के लोगों ने मुलाकात कर समस्या के निराकरण की मांग की , मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने समाधान निकालने का दिया आश्वासन
रविवार को आईडीपीएल निवासी भारी संख्या में डॉ अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। उन्होंने डॉ अग्रवाल से कहा कि आप हमारे अभिभावक हैं और हमारी समस्या का समाधान आप के ही द्वारा संभव है।

People of IDPL met and demanded to solve the problem, Minister Dr. Premchand Aggarwal assured to find a solution
ऋषिकेश : क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से आईडीपीएल के लोगों ने मुलाकात की और अपनी समस्या के निराकरण की मांग की। जिस पर डॉ अग्रवाल ने जल्द ही आईडीपीएल के स्थानीय प्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
ब्रेकिंग देहरादून : स्कूलो में अवकाश घोषित! आदेश जारी
रविवार को आईडीपीएल निवासी भारी संख्या में डॉ अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। उन्होंने डॉ अग्रवाल से कहा कि आप हमारे अभिभावक हैं और हमारी समस्या का समाधान आप के ही द्वारा संभव है।
रायवाला पुलिस ने 2 नााबालिग को दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सौंपा
जिस पर डॉ अग्रवाल ने मुख्य सचिव से भी मौके पर वार्ता की। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा दो बार मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव से इस विषय पर वार्ता हुई है।
ब्रेकिंग : समान नागरिक संहिता को लेकर अहम बैठक आज
डॉ अग्रवाल ने आईडीपीएल निवासियों को जल्द ही उनके प्रतिनिधि तथा उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर रामेश्वरी चौहान योगेंद्र तिवारी अरविंद चौधरी रमेश शर्मा पुनीत बजाज सारिका गीता मित्तल विनीता शर्मा जगमति देवी प्रकाश रावत संदीप कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।