ब्रेकिंग : 250 ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
सूचना मिलते ही हेलंग बाजार में पुल के पास एसओजी चमोली की टीम के साथ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्धों को रोका गया।

Breaking: One person arrested with 250 grams of wormwood
रायवाला पुलिस ने 2 नााबालिग को दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सौंपा
जोशीमठ। पुलिस अधीक्षक पदमेंद्र डोबाल की ओर से भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ कोतवाली राकेश चंद्र भट्ट के निर्देशन में टीम गठित कर कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में अवैध तस्करी मैं संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया पुलिस को सूचना मिली थी ग्रे कलर की कार में कुछ व्यक्ति हैं जिनमें से दो चोटिल अवस्था में बैठे हैं और चमोली की तरफ जा रहे हैं। उनमें से किसी के पास अवैध कीड़ा जड़ी हो सकती है चोटिल और घायल व्यक्तियों की आड़ में कीड़ा जड़ी सप्लाई कर सकते हैं।
Job : देहरादून PNB में इन पदों पर निकली भर्ती! जल्द करें आवेदन
सूचना मिलते ही हेलंग बाजार में पुल के पास एसओजी चमोली की टीम के साथ पुलिस टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्धों को रोका गया।
दुःखद : यहां भरभरा कर गिरा मकान! पति-पत्नी की मौत! 1 घायल
जिसमें गगन बीर पुत्र कर्मवीर निवासी मोहित विहार जेसम रोड कावली की तलाशी ली गई तो उसके पास दो पैकेट में रखी ढाई सौ ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी बरामद की गई तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹20000 नगद बरामद किए गए पुलिस टीम में उप अधीक्षक नवनीत भंडारी प्रभारी एसओजी चमोली वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी उप निरीक्षक विनोद रावत उप निरीक्षक सुधा रावत कॉन्स्टेबल अरुण गैरोला कांस्टेबल हरीश कांडपाल हेड कांस्टेबल आशुतोष तिवारी एसओजी कांस्टेबल राजेंद्र सिंह एसओजी कांस्टेबल रविकांत एसओजी आदि थे।