उत्तराखंडस्वास्थ्य

देहरादून : Dengue, चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर DM ने दिए यह निर्देश

Dehradun: DM gave these instructions regarding the prevention of Dengue, Chikungunya

Dehradun: DM gave these instructions regarding the prevention of Dengue, Chikungunya

देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका ने डेंगू / चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने तथा व्यापक अभियान चलाते हुए प्राभावित क्षेत्रों एवं उनके आस पास के क्षेत्रों सहित जनपद के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, फॉगिंग के साथ ही जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, बालविकास, शिक्षा, पंचायतीराज विभाग एवं सभी सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

दिव्यांग डांसर गोल्ड मेडलिस्ट को DM और SSP ने किया सम्मानित

आशा, आंगनबाड़ी, नगर निगम की संयुक्त टीम के माध्यम से प्रभावी अभियान चलाते हुए डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के साथ ही जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाए। नगर निगम को फॉगिंग करने, सफाई व्यवस्था बनाने, जल की निकासी के प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। सभी कार्यदाई संस्थाओं एवं अन्य निर्माणधीन स्थलों पर पानी न ठहरे इसके लिए कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट ने फोर्टिस अस्पताल में लगाया दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रबंधकों को स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन डेंगू / चिकनगुनिया बुखार के नियंत्रण / बचाव हेतु उपाय / निरोधात्मक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये जाने के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से समस्त स्कूल प्रधानाध्यापकों, प्रबंधकों को बच्चों को फूल पैन्ट और पूरी आस्तीन की कमीज को पहन कर ही स्कूल आना है। प्रार्थना सभा में बच्चों को जागरूक करने तथा स्कूल / घर के परिसर में कही पर भी डिसपोजल / नाली आदि में पानी एकत्र न हो के निर्देश दिए गए हैं।

ब्रेकिंग : इस जिले में 1 सप्ताह बंद रहेंगे स्कूल! अवकाश घोषित

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि गर्मी / बरसात का मौसम शुरू होने वाला है जिसमें मच्छरों के प्रकोप के साथ-साथ चिकित्सालयों में डेंगू / चिकनगुनिया बुखार के रोगियों के आने की सम्भावना बढ़ जाती है। जन सामान्य एवं बच्चों को डेंगू / चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु जनमानस को सावधानी एवं जागरूक रहने की जानकारी दी गई है।

  • डेंगू/ चिकनगुनिया के बचाव हेतु
    अपने घर में कूलर, फ्रिज के पीछे की ट्रे, गमलों आदि का पानी हप्ते में दो बार अवश्य साफ रखें।

• सभी पानी की टंकी व जल भण्डारण वस्तुओं को ढक कर रखें।

• घर में लगे गमलों के नीचे ट्रे ना लगाए तथा गमलों मे पानी भरा हुआ न रहने दें।

• सभी गुलदस्तों मनी प्लॉन्ट पानी के बर्तनों तथा कूलर आदि का पानी सप्ताह में दो बार पूरी तरह खाली कर दें।
• टूटे पुराने बर्तन, बोतल, डिब्बे पुराने बेकार टायर आदि इधर-उधर न फेंके क्योंकि इनमें एकमित्र पानी में डेंगू / चिकनगुनिया रोग फैलाने वाला मच्छर (एडीज मच्छर पनपता है।

• मच्छर के काटने से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा दिन / रात में सोते समय मच्छरों को मारने वाली मशीनों का प्रयोग करें।

• चिडियों एवं जानवरों के पानी पीने के वर्तनों को प्रतिदिन साफ करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button