
Yamunotri National Highway smooth for traffic obstructed near Orchha Band
उत्तरकाशी से अनिल रावत : प्रभारी निरीक्षक बडकोट, संतोष सिंह कुंवर द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि धरासू-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान ओरछा बैण्ड के पास भू-धसाव/रोड कटाव होने से बाधित हो गया था।
कार्यदायी संस्था द्वारा वहां पर रोड मरम्मत व पुनर्निर्माण हेतु वहानों की आवाजाही हेतु 10 जूलाई तक समय सीमा निर्धारित की गयी थी।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड में यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त! 2 की मौत
महंगाई का झटका: फिर बढ़ें LPG गैस सिलेंडर के दाम!
बड़ी खबर : अधिकारी के कार्यालय में नशे में पहुंचा शिक्षक निलंबित
किन्तु अब उक्त स्थान पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा रोड को थोड़ा चौडीकरण कर यातायात हेतु सुचारु कर दिया है, अब वहां पर गेट सिस्टम से वाहनों को सुविधानुसार एक-एक साइड से छोड़ा जा रहा है।रोड मरम्मत व पुनर्निर्माण का कार्य जारी है, सुरक्षा के दृष्टिगत दोनो ओर से पुलिस बल नियुक्त है।