उत्तराखंड

एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर संदेह के घेरे मेें विद्युत विभाग

अब बहादराबाद के शांतरशाह निवासी राजबीर सिंह ने मामले की शिकायत पीएमओ को की है।

Electricity department once again under suspicion regarding corruption

हरिद्वार। एक बार फिर विद्युत विभाग भ्रष्टाचार को लेकर संदेह के घेरे मेें है। शांतरशाह निवासी एक व्यक्ति ने अधिशासी अभियंता, उपनल कर्मचारी ओमपाल व ठेकदार के खिलाफ पीएमओ को शिकायत की है। शिकायत में शिकायतकर्ता ने बिजली विभाग के उपकरण बेचने का आरोप लगाया है। सूत्र, पूर्व में भी उपनल कर्मचारी पर आरोप लग चुके है और वह दोषी भी पाया गया था। जिसके बाद उसका ट्रांसफर कर दिया गया था।

बड़ी खबर : यहां अधिकारी को रिश्वत देने वाला नेता गिरफ्तार

बता दे कि काफ़ी समय से विद्युतवितरण खण्ड ज्वालापुर में विभागीय उपकरण बेचने के कई मामले सामने आए हैं। जिनमे जाँच होने के बाद कुछ कर्मचाररी दोषी भी पाए गए है। लेकिन उनके खिलाफ आजतक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी है। अब बहादराबाद के शांतरशाह निवासी राजबीर सिंह ने मामले की शिकायत पीएमओ को की है।

महंगाई का झटका: फिर बढ़ें LPG गैस सिलेंडर के दाम!

प्रार्थी द्वारा शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तराखंड व सचिव ऊर्जा विभाग के नाम भी की है। उसने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता व उपनल कर्मचारी ओमपाल एक ठेकेदार की मदद से विभाग का लाखो का सामान बेच विभाग को राजस्व की हानि पंहुचा रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता के रिश्तेदार होने के कारण उपनल कर्मचारी व ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button