Breaking: EX CM appeared in CBI court! listen statement!
सुनिए बयान , 15 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
रिपोर्टर रजत कुमार देहरादून : उत्तराखंड/-वर्ष 2016 के बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत खानपुर विधायक उमेश कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन सिंह बिष्ट और हरक सिंह रावत को सीबीआई ने आज कोर्ट में समन होने के लिए कुछ दिन पहले नोटिस भेजा था.
Breaking : BJP आलाकमान ने बदले चार प्रदेश अध्यक्ष! देखिए आदेश
हालांकि आज इस मामले में कोई खास निष्कर्ष नहीं निकला है जबकि कोर्ट ने 15 जुलाई की डेट इस मामले की सुनवाई के लिए तय की है.
इन सभी नेताओं को 15 जुलाई को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा, जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब साफ था उनका कहना था कि हम सत्य के साथ खड़े हैं और सत्य की राह पर ही चल रहे हैं जो भी न्यायालय का फैसला होगा उसे ही सर्वोपरि मान कर उसपर अमल किया जाएगा ।
Breaking : PM मोदी से मिले CM धामी! UCC समेत इस मुद्दे पर की चर्चा
वहीं सत्यमेव जयते कहते हुए उन्होंने अपनी बात को खत्म किया।