उत्तराखंडवीडियोस्वास्थ्य

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों ने लिया प्राइमरी ट्रामा केयर का प्रशिक्षण

Ayurveda medical officers took primary trauma care training

Ayurveda medical officers took primary trauma care training

देहरादून: आज मंगलवार को 52 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बीजापुर गेस्ट हाउस, देहरादून में प्राइमरी ट्रामा केयर का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

Breaking : CBI कोर्ट में पेश हुए EX CM! सुनिए बयान

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेन्टर गुजरात की लाइफ लाइन फाउंडेशन द्वारा
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जो कि अब तक 40,000 से ज्यादा प्रतिभागियों को अपने ट्रैनिंग प्रोग्राम के द्वारा प्रशिक्षित कर चुका है और गुजरात और राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

बड़ी खबर : यहां अधिकारी को रिश्वत देने वाला नेता गिरफ्तार
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० शैलजा रोहिला, डॉ० निधि गुरूंग, डॉ० दिनेश जोशी, डॉ० दीपांकर बिष्ट, डॉ० पारूल अरोड़ा, डॉ० गजेन्द्र सिंह बसेरा, डॉ० राजेन्द्र तोमर, डॉ० हरिमोहन त्रिपाठी, डॉ० आरती त्रिपाठी, डॉ० जे एम एस राणा, डॉ० विनोद रावत, डॉ० भावना भदोरिया, डॉ० नवीन दास, डॉ० संगीता उनियाल, डॉ० दिनेश शर्मा, डॉ० गीता रोहिला, डॉ० शालिनी रोहिला, डॉ० पूनम हारीत, डॉ० अजयवीर, डॉ० अंकिता शाह, डॉ० सुमन, डॉ० इन्द्रा अग्रवाल, डॉ० वीरेंद्र नाथ, डॉ० ए एस राणा, अनिता पुण्डीर, डॉ० घनेन्द्र वशिष्ठ, डॉ० रेनु सिंह, डॉ० प्रतिभा बलोदी, डॉ० मनी कुमार, डॉ० वन्दना डंगवाल, डॉ० केशो राम, डॉ० वन्दना वर्मा, डॉ० अभिषेक गौड़, डॉ० विशा भूषण, डॉ० अदिती, डॉ० सीमा कोठारी, डॉ० सीमा, डॉ० नीतू गोस्वामी, डॉ० विवेक कुमार, डॉ० विवेक सतलेवाल, डॉ० उत्तरा पाल, डॉ० दीपिका शर्मा, डॉ० हरीश चन्द्र, डॉ० पारूल अग्रवाल, डॉ० काला आदि इत्यादि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षण हेतु नामित किए गए थे।

Shah Rukh Khan Accident: शाहरुख खान हुए जख्मी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button