उत्तराखंड

ब्रेकिंग : यहां थाने में SO-पुलिसकर्मियों से मारपीट

Breaking: SO-policemen were assaulted in the police station here

Uttrakhand News : Uttrakhand Breaking: SO-policemen were assaulted in the police station here

देहरादून : देहरादून से एक अजब गजब मामला निकलकर सामने आया है यहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना क्लेमेंनटाउन प्रभारी (SO) के साथ थाने में ही मारपीट कर दी।

पहले थाने में पुलिस कर्मियो के साथ,फिर थाना प्रभारी के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। यहां थाना क्लेमेंनटाउन प्रभारी के साथ थाने में ही मारपीट करने का मामला सामने आया है। जो खाकी जनता की दिन रात सेवा कर रही है। उसी खाकी पर हाथ उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

जब भी कोई मारपीट, चोरी, डकैती हत्या का मामला होता है तो ऐसे में सबसे पहले पुलिस को फोन करके बुलाया जाता है जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर करके उनको सलाखों के पीछे भेजती है। जनता की रक्षा तो पुलिस करती है लेकिन पुलिस की रक्षा कौन करेगा।

कार्यवाही : छुट्टी के बाद आज खुले School! गायब मिले कई शिक्षक व प्रधानाचार्य

वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही SP सिटी सरिता डोबाल, एस पी क्राइम, सीओ और पटेल नगर थाना पुलिस थाने पहुंची जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित लोगों को हिरासत में लिया.

जानकारी‌ मिली‌ है कि मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों पक्ष क्लेमेंन टाउन थाने पहुँचे. आरोप है कि यहां मकान मालिक पक्ष के लोगों ने थाना प्रभारी के साथ ही मारपीट कर दी. एसओ घायल हुए हैं।

एसपी सिटी के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button