उत्तराखंडशिक्षा

ग्राफ़िक एरा में 3 दिवसीय ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन की कार्यशाला का आयोजन

3 day Transcendental Meditation workshop organized in Graphic Era

हल्दूचौड़ से गौरव गुप्ता : ग्राफ़िक एरा में ३ दिवसीय ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन और टीएम-सिद्धि पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महर्षि विद्या मंदिर और ग्राफ़िक एरा ने सांझा रूप से आयोजित किया। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक विषयों के पारंपरिक अध्ययन में चेतना से अध्ययन और अनुसंधान को जोड़ने पर परिचर्चा हुई।

..जब कुर्बानी के लिए ट्रक में लाया गया भैंसा..तो भीड़ को देखते ही हुआ बेकाबू! फिर..

मस्तिष्क की क्षमता का पूर्ण उपयोग विकसित करने के लिए ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन और टीएम-सिद्धि के बारे में भी कार्यक्रम में बताया गया, जिससे की छात्रों की पूर्ण सक्षमता को जागृत करने में अध्यापकों को मदद मिल सके। इस कार्यक्रम में कुमाऊँ क्षेत्र के 17 महर्षि विद्या मंदिर के 129 अध्यापकों ने भाग लिया।

देहरादून : CM के कार्यक्रम में BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट

कार्यशाला में राकेश गुणवंत (प्रधान अध्यापक, महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी ) ने ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन और टीएम-सिद्धि के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला जो की महर्षि कॉन्सियसनेस बेस्ड एजुकेशन के निदेशक भी है।

कार्यक्रम के दौरान ग्राफ़िक एरा हल्द्वानी कैंपस के निदेशक डॉ मनीष बिष्ट, पुष्पा जोशी , कनिका शाह, रीमा बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button