उत्तराखंड

उत्तराखंड : यहां पर खाई में गिरी कार! दो महिलाओं की मौत

Uttarakhand: The car fell into the ditch here! death of two women

Uttarakhand: The car fell into the ditch here! death of two women

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। मंगलवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच एक कार खाई में गिर गई है। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चालक बेहोश हो गया है।

Update : उत्तराखंड- 3 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट! एडवाइजरी जारी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच हुआ है। यहां एक कार खाई में गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चालक बेहोश हो गया है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेसक्यू कर शवों को बाहर निकाला है। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि मृतक की महिला की पहचान मीनाक्षी उम्र 45 साल और कमला देवी उम्र 60 साल के रूप में हुई है। कमला सेवानिवृत प्रधानाचार्य थी। वहीं चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।

Breaking : UKSSSC ने स्थगित की यह परीक्षा

हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर गाड़ी खड़े होने की वजह से हुआ हादसा

बताया जाता है कि यह घटना रुद्रप्रयाग जनपद के खांकरा क्षेत्र में हुई एसडीआरएफ सूत्रों के अनुसार आल्टो यूके-13-6341 में तीन लोग सवार थे जो देहरादून की तरफ आ रहे थे। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका हेतु बाहर निकला व हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर गाड़ी खड़े होने की वजह से वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान चालक चालक बेहोश हो गया।

उक्त वाहन में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा DDRF व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गहरी खाई से दोनों महिलाओं के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक महिलाओं की पहचान लक्ष्मी देवी, उम्र -45 वर्ष, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग तथा कमला देवी उम्र-60 वर्ष, नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई दोनों महिलाएं मां-बेटी थी। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में

ASI शेखर चंद्र जोशी
HC प्रेम सिंह
आरक्षी सुभाष चंद्र
आरक्षी कैलाश परगई
उपनल चालक विमल रावत आदि थे।

पिथौरागढ / बागेश्वर बाॅडर क्षेत्र-बागेश्वर और पिथौरागढ के बॉर्डर क्षेत्र से होकरा मन्दिर जाते समय तल्ला जोहार के पास अल्टो कार खाई में गिरी , हादसे में अल्टो कार में सवार दोनों दम्पतियों कि मौत हो गयी है, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खुद ही विडियो बना कर मौके का हाल साझा किया गया है।

पिथौरागढ कि तेजम तहसील क्षेत्र का मामला है, होकर मन्दिर जाते समय एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटनाघटना सामने आयी हैं, 06 दिन पहले एक बुलेरो गाड़ी में सवार सभी 10 लोगों कि मौत होकरा मन्दिर जाते समय हुयी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button