उत्तराखंडशिक्षा

Breaking : UKPSC ने बढ़ाई इस परीक्षा की आवेदन तिथि

Breaking: UKPSC extended the application date for this exam

Breaking: UKPSC extended the application date for this exam….

Dehradun : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने मानचित्रकार–प्रारूपकार भर्ती के आवेदकों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है। UKPSC ने इस भर्ती की आवदेन तिथि को आगे बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 13 जुलाई तक आवेदन को पूरा कर सकते है।

उत्तराखंड : यहां जामुन के पेड़ से गिरकर सरिए में फंसा युवक

आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह के अनुसार मानचित्रकार- प्रारूपकार भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून थी। PWD की ओर से देरी से आए भर्ती प्रस्ताव व दिव्यांगजन पदों के चिह्नीकरण से संबंधित शासन के आदेश के चलते आवेदन की तिथि अब 13 जुलाई कर दी गई है।

Breaking : UKSSSC ने स्थगित की यह परीक्षा

जो अभ्यर्थी आवेदन करने से रह गए है, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button