सड़क दुर्घटना में घायल बिंदुखत्ता निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत
लालकुआं से गौरव गुप्ता : सड़क दुर्घटना में घायल बिंदुखत्ता निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
गत 21 जून को सेंचुरी पेपर मिल में ठेकेदारी कर्मी गौरव भट्ट पुत्र स्व हरि दत्त भट्ट उम्र 32 वर्ष रात्रि करीब 10 बजे ड्यूटी कर मिल के वीआईपी गेट से बाइक द्वारा घर को जा रहा था, हाइवे में पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
अपडेट: अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट! रहें सतर्क
राहगीरों की मदद से गौरव को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन सोमवार की प्रातः गौरव मौत से जंग हार गया, युवक की मौत से जहां उसके परिजनों में कोहराम मचा है वही क्षेत्र में शोक की लहर है।
उत्तराखंड: यहां रेलवे ट्रैक पर रील ने ली दो युवकों की जान
मृतक गौरव का एक चार वर्ष का पुत्र राहुल है, जबकि पत्नी विमला व अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मिलनसार व हंसमुख व्योहार के धनी गौरव की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। इधर पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश कर रही है.