हादसा : दो बसों के बीच ज़ोरदार टक्कर! 12 लोगों की मौत
Accident: Fierce collision between two buses! 12 people died
Accident: Fierce collision between two buses! 12 people died
ओडिशा: गंजम जिले में दिगपहांडी के पास दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
अपडेट: अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट! रहें सतर्क
दिब्या ज्योति परिदा ने बातचीत में कहा, “दो बसें टकरा गईं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस मामले की जांच चल रही है और हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं.”
डोईवाला : दोहरे हत्या कांड का खुलासा! हत्यारोपी पिता को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार
एक अधिकारी ने कहा, “उनमें से दो को एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कटक में रेफर कर दिया गया है.”इस बीच, विशेष राहत आयोग ने प्रत्येक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए 30,000 रुपये की राशि मंजूर की है.
गंजम जिले में ये हादसा तब हुआ, जब बरहामपुर में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद, बाराती दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे. एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल लोगों को बचाया और उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया.
डोईवाला : दोहरे हत्या कांड का खुलासा! हत्यारोपी पिता को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “12 मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य और उनके रिश्तेदार शामिल थे.” उन्होंने बताया कि घायल लोगों का एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और दिगपहांडी अस्पताल में इलाज चल रहा है.