उत्तराखंडहल्ला बोल

Lalkuan : पिटाई के बाद टेंट हाउस कर्मी ने कराया उपचार! आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पिटाई के बाद टेंट हाउस कर्मी ने कराया उपचार! आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लालकुआ से गौरव गुप्ता : टेंट हाउस के कर्मचारी की पर्दा खोलने के दौरान शराब पी रहे युवकों ने लाठी-डंडों से जबरदस्त पिटाई कर दी, जिस पर युवक को हल्द्वानी के अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसके सिर में गंभीर चोट है, वही पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर निवासी प्रेमलता पत्नी सोनू कुमार ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि गत रात्रि लगभग 11:45 बजे अंबेडकर पार्क में लगे सिटी टेंट हाउस के टेंट को खोलने के लिए उसके पति जोकि टेंट हाउस में कर्मचारी है, जैसे ही पर्दा उतारने के लिए पहुंचे तभी पर्दे के पीछे शराब पी रहे कुछ युवकों ने उसके पति के साथ गाली गलौच करते हुए टेंट नहीं खोलने के लिए धमकाया। इस पर जब उसके पति ने एतराज जताया तो आरोपी युवक यूनुस, शिवम, लालू और नितिन सहित कई युवकों ने लाठी-डंडों और लोहे की कुर्सियों से मारपीट शुरू कर दी।

डोईवाला : दोहरे हत्या कांड का खुलासा! हत्यारोपी पिता को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

इतना ही नहीं इसके बाद कुछ और युवकों ने आकर पुनः उसके पति के साथ प्राणघातक हमला करते हुए मारपीट की, जिसे गंभीर अवस्था में वह हल्द्वानी के अस्पताल में ले गए, घायल टेंट हाउस कर्मी की पत्नी ने कोतवाली पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Train Accident : आपस में टकराई मालगाड़ियां! कई डिब्बे पलटे! 14 ट्रेने कैंसिल

इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस को रात्रि में हुए विवाद की जानकारी मिली है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी तब तक आरोपी फरार हो चुके थे, जिनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही मामले में आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button