उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

चारधाम यात्रा 2023: अब तीर्थयात्रियों को मिलेगी केदारनाथ गर्भगृह में दर्शन की अनुमति

Chardham Yatra 2023: Now pilgrims will be allowed to visit Kedarnath sanctum sanctorum

Chardham Yatra 2023: Now pilgrims will be allowed to visit Kedarnath sanctum sanctorum

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने के साथ ही भारी संख्या में तीर्थ यात्री (pilgrim) दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ समेत चारों धामों में एमपी, यूपी, दिल्ली-एनसीआर (NCR) समेत देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। इसी के बीच केदारनाथ धाम से बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ मंदिर में आम तीर्थ यात्रियों को अब गर्भगृह तक जाने दिया जाएगा।

Big News : Social Media पर लिया संज्ञान की कार्रवाई, दो सिपाही लाइन हाजिर

केदारनाथ धाम के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिससे केदारनाथ धाम सहित सनातन धर्म की छवि धुमिल हो रही हैं। साथ ही करोड़ों भक्तों की भावनाएं आहत हो रही हैं। जिसको लेकर मंदिर समिति ने कड़ा फैसला लिया है। विगत कुछ दिनों पूर्व केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है।

बड़ी खबर : अगले 6 दिन होगी भारी बारिश! जिला प्रशासन अलर्ट

बता दें कि बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने यात्रियों की संख्या में आई कमी को देखते हुए सभी यात्रियों को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दे दी है। हालांकि भीड़ बढ़ने पर पहले की तरह सभा मंडप से ही दर्शन की व्यवस्था रहेगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे। इस सीजन शुरुआत से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचने लगे। प्रतिदिन औसतन 20 हजार यात्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर रहे थे।

Breaking : STF ने किया देश भर में LIC के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

भीड़ नियंत्रित हो और सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकें, इसलिए बीकेटीसी ने कपाट खुलने के दूसरे दिन से ही आम तीर्थयात्रियों का गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया था। सभा मंडप से ही दर्शन करने दिया जा रहा था। वीआईपी या हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों को ही गर्भगृह तक जाने की अनुमति थी। पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या 15 हजार से कम हो गई है।

Big News : केदारनाथ हेली सेवा से जुड़ी 35 वेबसाइट ब्लॉक

दूसरी ओर कई कंपनियों ने हेलीकॉप्टर सेवाएं भी बंद कर दी हैं। इसे देखते हुए बीकेटीसी ने यह कदम उठाया है। हालांकि यात्री गर्भगृह में फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह का कहना है कि इस व्यवस्था को गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। सभी यात्री गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे। यात्री को अपना मोबाइल ऑफ कर ही गर्भ गृह में जाने की अनुमति दी जा रही है।

Chardham Yatra 2023 : 48 लाख से ऊपर पहुंचा चारधाम यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा : महाराज

आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने से करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। इसलिए मंदिर समिति ने फैसला लिया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में फोन लेकर के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। न ही मंदिर के गर्भगृह में किसी प्रकार की फोटोग्राफी की अनुमति होगी। बल्कि अब मंदिर में प्रवेश करने से पहले तीर्थ यात्रियों को अपने मोबाइल फोन बंद करने होंगे और उसके बाद ही मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button