Big News : उत्तराखंड- भूमाफियाओं के स्टांप पेपरो से खुलासा
Big News: Stamp papers of land mafia reveal

Big News: Stamp papers of land mafia reveal………..Big News: Stamp papers of land mafia reveal….
लालकुआं से गौरव गुप्ता : विधानसभा क्षेत्र के अन्तगर्त बागजाला में तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की गौला रेंज में भूमाफियांओं द्वारा पट्टों की आड़ में आरक्षित वनभूमि को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है। मामले का खुलासा भूमाफियाओं के स्टांप पेपरो से हुआ है।
इधर वनभूमि पर हुए खरीद फरोख्त के मामले में वन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए आधा दर्जन से अधिक भूमाफिओं के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर दी है। जिसमें कुछ राजनितिक दल के नेता भी बताये जा रहे है। वही वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। फिलाहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Breaking : STF ने किया देश भर में LIC के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बताते चले की प्रदेश की धामी सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद वन विभाग की मिली भगत एंव सांठगाठ से दर्जनों भू माफियाओं ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बागजाला में तराई पूर्वी हल्द्वानी की गौला रेंज में पट्टों की आड़ में आरक्षित वन भूमि को दस रूपये के स्टांप पर कौड़ियों के भाव बेच डाला है। इस काले खेल में वन विभाग के कई छोटे बड़े अधिकारी सहित राजनीतिक दल से जुड़े नेता भी शामिल हैं।
Big News : Social Media पर लिया संज्ञान की कार्रवाई, दो सिपाही लाइन हाजिर
वही भूमाफियाओं विभागीय अधिकारियों की सांठगाठ एंव मोटी राजनितिक पकड़ के चलते आरक्षित वन भूमि पर प्लाटिंग कर घडल्ले से मात्र दस रूपये के स्टांप पर लाखों रूपये लेकर लोगों को वनभूमि को बेचते आ रहे है इससे भूमाफियाओं को लाखों रूपये की काली कमाई होती आ रही है।
Big News : Social Media पर लिया संज्ञान की कार्रवाई, दो सिपाही लाइन हाजिर
वही यहां खेल बीते लम्बे समय से चलता आ रहा है। इधर वनभूमि पर हुए खरीद फरोख्त का खुलासा भूमाफियाओं के स्टांप पेपरों से हुआ जिसके बाद से भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।
इधर गौला रेंज की वनभूमि पर हुए खरीद-फरोख्त के मामले में वन विभाग की मीडिया में हो रही लगातार किरकिरी के बाद वन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए आधा दर्जन से अधिक भूमाफियाओं के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर दी है जिसके बाद से भूमाफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।
बड़ी खबर : अगले 6 दिन होगी भारी बारिश! जिला प्रशासन अलर्ट
फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।अब देखने वाली बात यहां होगी कि वन विभाग इन भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करता है या फिर तहरीर देकर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर भूल जाता है।