उत्तराखंड पुलिस में नौकरी का मौका! इन पदों पर सीधी भर्ती

उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड पुलिस में नौकरी की चाह रखने वाले के लिए अच्छी ख़बर है। जी हां लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस जल्द ही पुलिस और फायर ब्रिगेड में कांस्टेबलों के 1521 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है।
उत्तराखंड पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल पद के 1521 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती का ऐलान किया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधिकारी पत्र लिखा गया, जिससे अगले कुछ दिनों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुलिस भर्ती आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
पुलिस भर्ती की यह प्रक्रिया वर्ष 2020 से कोरोना काल के चलते लंबित चल रही थी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कार्मिक विभाग सहित संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए पुलिस में सीधी भर्ती की घोषणा की।
इन पदों पर सीधी भर्ती पुलिस मुख्यालय के मुताबिक आरक्षी कॉन्स्टेबल संवर्ग के अंतर्गत होने वाली सीधी भर्ती में जनपदीय (नागरिक पुलिस) में (पुरुष) 785 और पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291 जबकि फायरमैन पुरुष के 291 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर होगी सीधी भर्ती
कांस्टेबल की सीधी भर्ती से पुरुष के 785, पीएसी व आइआरबी (पुरुष) के 291, फायरमैन के 445 (पुरुष व महिला) पद के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से अधियाचन आयोग को भेजा गया है।
इन रिक्त पदों पर महिलाओं के लिए 133 पद अनुमन्य करते हुए
कुल 445 पदों पर भर्ती करने के साथ ही पुलिस की अलग-अलग इकाइयों में कुल 1521 रिक्त पदों को सीधी भर्ती के द्वारा भरा जाएगा। पुलिस मुख्यालय द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग उत्तराखंड को इस सीधी भर्ती के लिए पत्र प्रेषित कर आगे की कार्रवाई संबंधित विषय पर सोमवार देर रात अवगत कराया गया।
दरअसल पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल के 1521 रिक्त पदों की भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है। आयोग की ओर से जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।