उत्तराखंड

हरेला पर्व से पूर्व आंचल ने दी बड़ी सौगात! दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री दरों में भारी कमी

हरेला पर्व से पहले आंचल ने दिया बड़ा तोहफा! दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री दरों में भारी कमी

Aanchal gave a big gift before Harela festival! Heavy reduction in the selling rates of milk and milk products

लालकुआं से गौरव गुप्ता :  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा अपने आंचल उपभोक्ताओं के साथ ही देश विदेश से आ रहे पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए आंचल दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद दरो में कमी का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अन्र्तगत नैनीताल जनपद को 8 करोड 35 लाख की धनराशि एकमुश्त मंत्री दुग्ध विकास सौरभ बहुगुणा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वर्तमान प्रतिस्पर्धा बाजार में दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादों में बढते रसायनिक उपयोग को ध्यान में रखते हुए जगह जगह स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठीयो के माध्यम से दुग्ध उपभोक्ताओ को जागरूक किया जा रहा है ।

ताकि दुग्ध उत्पादको को रसायनिक दूध की बेहतर जानकारियां प्राप्त हो सके।

BREAKING : खुलासा! अब ऑफिस से बाहर जाने पर एण्ट्री जरूरी! कार्यवाही..

उन्होने कहा कि आंचल उपभोक्ताओं के ही विश्वास का परिणाम है कि संस्था द्वारा प्रतिदिन एक लाख लीटर से अधिक दुध की खपत की जा रही है । उन्होने कहा कि विपणन नेटवर्क को मजबुत करने व कोल्ड चैन व्यवस्थित किये जाने के उद्देश्य से दुग्ध संघ द्वारा 3 रेफ्रीजिरेटेड व 3 इंसुलेटेड वाहनो व 220 आंचल दुग्ध विक्रताओं को विजीकुलर व 338 आंचल दुग्ध विक्रताओं डिप फ्रिज वितरित किये गये है।

कांवड़ मेला 2023: इस बार कांवड़ियों के लिए QR कोड की सुविधा! मिलेगा ये लाभ

उन्होने बताया कि दुग्ध उत्पादको को दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध संघ द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु दुग्ध उत्पादको को 04 रू0 प्रतिलीटर दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि पूरे राज्य के लिए आंवटित 17 करोड की धनराशि के सापेक्ष नैनीताल जनपद को एक साथ 8 करोड 35 लाख की धनराशि आंवटित की गई है व दूधारू पशु पोषण योजना अन्तर्गत 1 करोड 45 लाख की धनराशि आवंटित किये जाने पर मा0 दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी जी का समस्त दुग्ध उत्पादको एंव प्रबन्ध कमेटी द्वारा आभार प्रकट किया ।

Weather Alert : 3 दिन तक भारी बारिश का Red Alert! एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर जारी

इस दौरान प्रबन्ध कमेटी सदस्य भगत सिह कुमटिया, प्रभारी प्रशासन डा0 कुमार अजीत, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री आदि मौजुद थे ।

सड़क हादसा : उत्तराखंड- खाई में गिरी कार! 6 लोग थे सवार

दरों में कमी की गई है
1 दूध में ₹2 प्रति लीटर
2 घी में ₹40 प्रति लीटर
3 मक्खन में ₹50 प्रति किलोग्राम
4 दही ₹17. 50 पैसा प्रति किलोग्राम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button