
Mussoorie: Illegal shops built on Mall Road! MDDA demolished in the presence of heavy police force
रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी :: नगर पालिका परिषद ने जवाहर एक्वेरियम के निकट कूड़ाघर को हटा कर वहां पर तीन दुकानें बना दी जबकि पूर्व में एमडीडीए के वीसी ने इस स्थान को महिला शौचालय बनाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद नगर पालिका और एमडीडीए की बैठक हुई।
Big News: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम..
जिसमें इन तीन दुकानों के स्थान पर महिला शौचालय बनाने के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन नगर पालिका ने एनओसी नहीं दी और वहां पर तीन दुकानें बनाकर आवंटित कर दी ।
Exclusive: आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में 300 करोड़ का घोटाला
यहां पर अजय सिंह नेगी ने दुकान खोल रखी थी जब उसे तोड़ने लगे तो उन्होंने कड़ा विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी और उनकी दुकान से सामान बाहर निकलवा कर दुकान का शटर तोड़ दिया और महिला शौचालय और दिव्यांग शौचालय का बोर्ड लगा दिया।
बड़ी ख़बर: यहां 37 स्कूलों में मिले 49 शिक्षक..
अजीत सिंह ने कहा कि यह दुकान उन्हें पूर्व में मालरोड पर स्टेट बैंक के बाहर बनी दुकान को अतिक्रमण के दौरान हटाने के बाद यहां पर दी थी जिसका पूरा पैसा भी पालिका में जमा करवाया और पालिका अधिशासी अधिकारी का पत्र भी दिखाया जिसमें उन्हें दुकान आवंटित की गई थी ।
बड़ी ख़बर: अब महंगा होगा उत्तराखंड रोडवेज़ का सफर..
मौके पर मौजूद एसडीएम नंदन कुमार ने कहा कि यहां पर पूर्व में वीसी के द्वारा शौचालय निर्माण के निर्देश गये थे और उस संबंध में पालिका और एमडीडीए की बैठक में भी यह प्रस्ताव लाया गया था उसके बाद भी पालिका ने दुकान आवंटित कर दी जिस पर प्रशासन की मौजूदगी में एमडीडीए ने तीनों दुकानों के शटर तोड़ दिए और कब्जा खाली करवाया है।