दुःखद: सड़क हादसे में दरोगा की दर्दनाक मौत
Sad: The painful death of the inspector in the road accident
देहरादून : रायवाला से हरिद्वार जा रहे दरोगा पुष्पेंद्र सिंह की रोड एक्सीडेंट में दिन दहला देने वाली मौत हो गई।
ब्रेकिंग : पुलिस पर जानलेवा हमला! कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज! गांव में फोर्स तैनात
एक्सीडेंट के चलते उनका सिर फ़टने से दिमाग़ का हिस्सा बाहर आ गया।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज
पुष्पेंद्र सिंह बाइक के पिछले हिस्से पर अपने भांजे के साथ सवार थे उनका भांजा भी दुर्घटना के चलते हॉस्पिटल में भर्ती है।
मृतक पुष्पेंद्र सिंह 2015 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे। वर्तमान में जनपद पौड़ी में तैनात थे।
उत्तराखंड : यहां धारा 144 लगाने की तैयारी! पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एसआई पुष्पेंद्र सिंह का निधन हो गया है। पुष्पेन्द्र के निधन के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई।
जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह इन दिनों पौड़ी गढ़वाल में तैनात थे। पुष्पेन्द्र आपनी बुलेट पर सवार होकर अपने दोस्त अमित के साथ जा रहें थे। इसी दौरान देहरादून- हरिद्वार नेशनल हाईवे पर छिद्दरवाला के समीप उनकी बुलेट का भीषण सड़क हादसा हो गया।
इस दर्दनाक हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में सड़क पर पड़े उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह और घायल अमित को 108 के माध्यम से ऋषिकेश एम्स पहुंचाया।
जहां डाक्टरों द्वारा उपचार के बाद सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी केहडा, लक्सर की मौत हो गई, जबकि घायल अमित पुत्र विजेंद्र निवासी ढाढेकी अकबरपुर, मंगलौर, हरिद्वार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि पुष्पेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।