उत्तराखंडहल्ला बोल

ब्रेकिंग: CM धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को मारी गोली

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारी

Breaking: CM Dhami’s security guard shoots himself, commits suicide

देहरादून : रिपोर्टर रजत कुमार/-देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है!

 सीएम पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल प्रमोद रावत ने की खुदकुशी।

उत्तराखंड में सीएम धामी के सुरक्षा गार्ड ने खुद को ही गोली मार ली है।

बैरक में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी।

सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था मृतक।

बड़े अधिकारी मौके के लिए हुए रवाना…

 

लगभग 12.30 बजे के करीब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की गोली लगने से मौत हो गई है , बताया जा रहा है कि ak 47 राइफल से गोली लगने से प्रमोद रावत की मौके पर मौत हो गई , गोली कमांडो प्रमोद रावत के गर्दन के नीचे के हिस्से में लगी है!

मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है , कमांडो ने आत्महत्या की है या फिर किसी और ने उसे गोली मारी है इस बात की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है , फिलाहल मौके पर मौजूद अधिकारी भी कुछ स्पष्ट तौर पर नही बता पा रहे हैं, कमांडो की मौत किस वजह से हुई है यह अब तक एक रहस्य बना हुआ है ।

दुःखद/हल्द्वानी : सड़क हादसे में एच एम के छात्र की मौत, एक घायल रेफर

घटना साढ़े तीन बजे की है,जहां सीएम धामी के सुरक्षा गार्ड जिनका नाम प्रमोद रावत हैं,उन्होंने सरकारी राइफल से अचानक खुद को ही गोली मार ली है । वह 40वीं बटालियन पीएसी का सिपाही था।

सुरक्षा गार्ड का शव सीएम आवास और राजभवन के बीच में बनी बैरक में मिला है।प्रमोद पौड़ी जिले का निवासी था।

मीडिया रिपोर्ट से जो बातें निकल कर सामने आई है उसके अनुसार बताया जा रहा है कि उसके घर में भागवत थी । जिसके लिए वह लगातार छुट्टी की अपील कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने खुद को ही गोली मार ली।

ब्रेकिंग: राजधानी में कई पुलिस चौकी प्रभारियों समेत दारोगाओं के ट्रांसफर

लेकिन एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार ने मीडिया से बताया कि जहां तक जवान को छुट्टी न मिलने का प्रश्न है तो उसने छुट्टी 16 जून से आगे के लिए आवेदन दिया था जिसमें अभी समय है!

आज से पांच अहम बदलाव! सस्ता हुआ सिलेंडर! इलेक्ट्रिक वाहन महंगे

जवान आर्थिक रूप से और पारिवारिक रूप से भी संपन्न है और कल ही इसके परिजन भी इससे मिलकर वापस लौटे हैं! अब मौत के कारणों का यह पता लगाया जा रहा है कि क्या या सुसाइड है या एक्सीडेंटल डेथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button