उत्तराखंडवीडियो

मसूरी : गहरी खाई में गिरने से युवती की मौत

यहां करीब 3 साल से पुल टूटा हुआ है, जिसने अब तक आराम नहीं दिया और कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है।

Mussoorie: Girl dies after falling into a deep gorge

मसूरी : गहरी खाई में गिरने से युवती की मौत

Rajat Kumar : ओल्ड मसूरी रोड पर रामतीर्थ आश्रम के निकट स्कूटी सवार एक युवती गहरी खाई में जा गिरी स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से निकाला गया और 108 की मदद से उसे जिला चिकित्सालय देहरादून भेजा गया जहां पर उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।

ब्रेकिंग: EX CM हरीश रावत ने मांगी माफी

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिया प्रजापति निवासी सहस्त्र धारा प्रातः 6 बजे कोठालगेट से राजपुर की ओर जा रही थी रामतीर्थ आश्रम के निकट स्कूटी अनियंत्रित होकर स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी जिसकी दून अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई
बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर तीव्र बैंड है और यहां पर लगभग 3 वर्षों से पुस्ता टूटा हुआ है जिसकी अब तक मरम्मत नहीं की गई है और यहां से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है।

किच्छा : उप खनिज ढुलान करते पकड़ा ट्रक, वाहन चालक फरार

इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह ने बताया कि यहां पर हर माह वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं और लोक निर्माण विभाग को कई बार इस संबंध में पत्र भी दिया गया है लेकिन बजट का रोना रोते हुए विभाग ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं की है और आज एक स्कूटी सवार युवती यहां से नीचे गिर गई जिसकी की मौत हो चुकी है उन्होंने आरोप लगाया कि एक निजी होटल के लिए सवा करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनाई जा सकती है लेकिन आम लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए एक पुस्ते का निर्माण भी नहीं किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button