Update : देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी
Update: Schedule of Vande Bharat train from Dehradun to Delhi released
Update: Schedule of Vande Bharat train from Dehradun to Delhi released
ब्रेकिंग उत्तराखंड : मौसम विभाग का हाई Alert! इस जिले में छुट्टी घोषित
देहरादून : उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम 25 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ देहरादून रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह..
Big news : इन राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी
देहरादून से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है l 28 मई से ट्रेन नियमों के अनुसार शुरू हो जाएगी l यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 7:00 बजे से चलेगी और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : पुलिसकर्मयों के बंपर ट्रांसफ़र
ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। यह ट्रेन यात्रा में चार घंटे 45 मिनट लेगी। वहीं, बीच की रफ्तार 63.41 तय की गई है l ट्रेन का किराया अभी बताया नहीं गया पर जल्दी बता दिया जाएगा lबताया जा रहा है कि किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 1.2 से 1.3 परसेंट अधिक हो सकता है।
ब्रेकिंग: आंधी तूफान में कार पर पेड़ गिरने से हाई कोर्ट अधिवक्ता की मौत
संयुक्त निदेशक (कोचिंग) रेलवे बोर्ड विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं।
ब्रेकिंग: नैनीताल हाई कोर्ट ने शासन का यह आदेश किया रद्द
देहरादून से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटा कम समय में दिल्ली पहुंच जाएगी l यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक नहीं लेकर जाएगी यह सिर्फ आनंद विहार तक की जाएगी!
ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां SSP ने प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर
यह होगा ट्रेन का शेड्यूल –
देहरादून से दिल्ली
स्टेशन- समय
देहरादून- 7: 00 बजे
हरिद्वार- 8: 04 बजे
रुड़की- 8: 49 बजे
सहारनपुर- 9: 27 बजे
मुजफ्फरगनर- 10: 07 बजे
मेरठ- 10: 37 बजे
आनंद विहार- 11: 45 बजे
ब्रेकिंग: CM धामी ने इन महिला कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात
दिल्ली से देहरादून
आनंद विहार- शाम 5: 20 बजे
मेरठ- 6: 38
मुजफ्फरनगर- 7: 08
सहारनपुर- 7: 55
रुड़की- 8: 31
हरिद्वार- 9: 15
देहरादून- 10: 35
Exclusive : उत्तराखंड से आज की खास खबर! सुनिए BJP नेता की ज़बानी