बड़ी ख़बर : ED की हिरासत में NH-74 घोटाले का आरोपी
Big news: NH-74 scam accused in ED custody
Big news: NH-74 scam accused in ED custody
Dehradun : उत्तराखंड के गदरपुर में बुधवार को ईडी ने छापा मारकर एनएच-74 घोटाले के आरोपी को हिरासत में ले लिया। साथ ही पूछताछ के लिए टीम देहरादून लेकर रवाना हो गई।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां SSP ने प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर
बता दें कि, गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरिधर नगर निवासी चरन सिंह को कुछ वर्ष पूर्व एनएच-74 के फर्जी तरीके से मुआवजा लेने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इण्डेन रसोई गैस की भारी किल्लत से उपभोक्ता परेशान! कालाबाजारियों की चांदी
मामले की जांच चल रही थी जिसमें चरन सिंह जमानत पर रिहा होकर आया था। मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी। चरण सिंह ने रुद्रपुर रोड पर ज्ञान विहार कॉलोनी के मोड़ पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी खोली हुई है।
Breaking : उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रशासनिक आधार पर बड़ा फेरबदल! देखें लिस्ट
आज दोपहर करीब दो बजे चार गाड़ियों में सवार होकर आए पुलिस बल के बीच ईडी के अधिकारियों की टीम ने चरन सिंह को हिरासत में ले लिया और आनन-फानन में देहरादून की ओर ले गए।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित! ये रहे अव्वल
पूरी कार्रवाई गुप्त तरीके से हुई जिसकी स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं लगने दी गई। कुछ मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे पर उन्होंने किसी भी तरीके की जानकारी देने से मना कर दिया।