उत्तराखंड

ब्रेकिंग : आज विभिन्न प्रस्तावो पर लगी मुहर

Breaking: Stamped on various proposals today

Breaking: Stamped on various proposals today

Breaking: Stamped on various proposals today

लालकुआं से गौरव गुप्ता । आज नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड के रिक्त सीट पर महिला दुग्ध उत्पादक सदस्य के आमेलन व दूग्ध समिति सचिव का दुर्घटना/ डेथ बीमा कराए जाने सहित सहित एक दर्जन से अधिक प्रस्तावो पर लगाई मुहर

UKSSSC : 10 माह बाद हुई पहली परीक्षा! 62% अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

यहां नैनीताल दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित किए गए, जिसकी जानकारी प्रदान करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा द्वारा अवगत कराया गया कि नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें विगत दिनों रिक्त हल्द्वानी निर्वाचन क्षेत्र में महिला दुग्ध उत्पादक सदस्य दीपा देवी का आमेलन का प्रस्ताव पारित किया गया।

Exclusive : उत्तराखंड से आज की खास खबर! सुनिए BJP नेता की ज़बानी

इसके साथ ही जनपद में दुग्ध उर्पाजन व विपणन की समीक्षा करते हुए बढाये जाने को लेकर डोर टू डोर सर्वे कराये जाने व रूटवाइज अध्यक्ष/सचिव ओटियेन्टेशन प्रोग्राम चलाये जाने का निर्णय लिया गया है । साथ ही उपार्जन एवं विपणन में वृद्धि हेतु कर्मचारीवार लक्ष्यो का के सापेक्ष समीक्षा का निर्णय लिया गया।

पर्वतीय क्षेत्र में पशुओं में लंपी के प्रकोप को देखते हुए दो वैक्सीनेटर व एक पशु चिकित्सक नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया । दुग्ध समिति सचिव को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 2 लाख का दुर्घटना/डेथ बीमा कराए जाने, जनपद की कार्यरत 600 से अधिक दुग्ध समितियो का जून 2023 से पूर्व आडिट किये जाने व विगत वर्षो का दुग्ध समितियो के हिस्सा लाभांश की लगभग एक करोड सेे अधिक की धनराशि का दुग्ध समितियो के माध्यम से जनपद के 30 हजार दुग्ध उत्पादको को दिये जाने का निर्णय पारित किया गया ।

Exclusive : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पहुंचे केदारनाथ धाम

इसके साथ ही दुख सुन अध्यक्ष मुकेश पूरा द्वारा अवगत कराया गया कि दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन से लगभग 22 करोड की धनराशि दुग्ध उत्पादको को डीबीटी के माध्यम से उनके बैक खातो में प्रेषित कर दी गई है व पशुआहार, भूसा व साइलेज अनुदान की धनराशि भी भेज दी गई है जो शीघ्र ही दुग्ध उत्पादको को प्राप्त हो जायेगी।

बैठक में दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, संचालक मंडल के सदस्य भगत सिह कुमटिया, आनंद सिंह नेगी, किशन सिंह, हेमा देवी, दीपा रैक्वाल, राजेंद्र प्रसाद, उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के महाप्रबंधक डॉ एचएस कुटोंला और दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिह व प्रभारी अधिकारी प्रशासन डा0 कुमार अजित सिंह , विभागाध्यक्ष उमेश पढालनी, रीता जोशी, मोहन जोशी, संजय भाकुनी, पीएस खत्री, शांति कपकटी, सुरेश चंद मौजुद थे। इस दौरान नवनियुक्त आमेलित सदस्या दीपा देवी का अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित समस्त प्रबन्ध कमेटी सदस्यो व आंचल परिवार द्वारा बधाइयां देते हुए स्वागत किया गया।

ब्रेकिंग : CM धामी का कर्मचारियों को तोहफा! DA..

नैनीताल दुग्ध संघ प्रबन्ध कमेटी में विगत दिनों हल्द्वानी सीट रिक्त पर प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति हरिपुर कुवंरसिह की अध्यक्षा दीपा देवी का आमेलन पर सर्वसम्मति से दुग्ध संघ अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यो द्वारा सहमति प्रदान की गई ।

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने दीपा देवी को बधाई देते हुए अवगत कराया गया कि श्रीमती दीपा देवी एक बडे स्तर की दुग्ध उत्पादक है वर्तमान में दीपा देवी द्वारा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति हरिपुर कुवंरसिह में प्रतिदिन 150 लीटर दूध प्रतिदिन आपूर्ति किया जा रहा है । नवनियुक्त सदस्या दीपा देवी द्वारा दुग्ध सहकारिता को बढाये जाने हेतु पूर्ण योगदान का भरोसा दिलाया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button