Uncategorizedउत्तराखंड

हल्द्वानी पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन तो दूर की बात उनसे वोट मांगने वाले विधायक भी उनका सहयोग नहीं कर रहे।

रिपोर्टर-गौरव गुप्ता

स्थान- हल्द्वानी

लालकुआं नगीना कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों लोगों के घरों में रेलवे द्वारा अतिक्रमण खाली कराए जाने के नोटिस चस्पा करने के बाद हल्द्वानी पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधपार्क में रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

ब्रेकिंग : अटल स्कूलों पर दिए बयान पर डॉ० अंकित जोशी का स्पष्टीकरण

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह विगत कई दशकों से नगीना कॉलोनी में रह रहे हैं ऐसे में लगातार रेलवे द्वारा उनकी भूमि बताकर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई किए जाने की बात कहकर कॉलोनी वासियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

उत्तराखंड : राशन कार्ड धारकों के लिए अहम ख़बर! पढ़िए..

 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन तो दूर की बात उनसे वोट मांगने वाले विधायक भी उनका सहयोग नहीं कर रहे। लिहाजा ग्रामीण हल्द्वानी आकर बुधवार को में धरना देने पर मजबूर हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे जिस जमीन पर दावा कर रहा है उस जमीन के कोई दस्तावेज रेलवे के पास नहीं है।

Exclusive : झोलाछाप डाॅक्टरों और क्लीनिकों पर कार्रवाई! क्लीनिक सीज

ग्रामीणों द्वारा कई बार सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत भी जानकारी मांगी गई लेकिन रेलवे के पास नगीना कॉलोनी के कोई दस्तावेज नहीं हैं लिहाजा लगातार रेलवे द्वारा बेवजह उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button