उत्तराखंडमौसम

मौसम अपडेट: आज इन पांच जिलों में बारिश की संभावना

चारों धाम में बर्फबारी शुरू! बढ़ी ठंड

Weather update: Chance of rain in these five districts today

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में लगातार मौसम बिगड़ रहा है। उत्तराखंड के 5 जिलों में आज भी तेज गर्जना के साथ मौसम विभाग में बारिश की संभावना जताई है। उससे अलग अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।

ब्रेकिंग: UKPSC ने जारी की अभ्यर्थन निरस्त सूची! देखिए

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 5 फरवरी जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, इसके अलावा बुधवार से पर्वतीय इलाकों में भी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं, वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के कारण सरकार नहीं 15 मई तक पंजीकरण पर रोक लगा दी है।

ब्रेकिंग: सरकारी विभाग में ट्रांसफर पर बड़ा अपडेट! जानें..

पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 13 मई तक केदारनाथ के लिए 141000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा केदारनाथ के लिए रैली टिकट के लिए आज से आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग पोर्टल रोज दोपहर 12:00 बजे खुलेगा 9 मई को 14 मई की यात्रा में हैली टिकट बुक करा सकेंगे। यूकाडा के सीईओ श्री रविशंकर ने बताया कि 13 मई तक केदारनाथ में हेली सेवा बुकिंग फुल है।

बड़ी ख़बर: DGP ने लिया संज्ञान! थानाध्यक्ष निलंबित

चारों धाम में बर्फबारी शुरू! बढ़ी ठंड

उत्तराखंड में आज राजधानी दून समेत प्रदेशभर में दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। वहीं, दोपहर बाद मौसम बदला और चारों धामों में बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं, यमुनोत्री धाम में ओलावृष्टि भी हुई। इसके साथ ही धामों में ठंड बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में आज ओलावृष्टि की आशंका जताई है।

 

 

साथ ही कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

RTI खुलासा: आवेदन के इंतज़ार में वर्षों से रिक्त पड़े न्यायाधीशों के पद

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है। जबकि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गर्जना हो सकती है। मौसम विभाग ने उक्त आशंकाओं को देखते हुए लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है।

अगले 3 घंटों में देहरादून, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि/बिजली और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button