क्षेत्राधिकारी श्यामपुर द्वारा थाना श्यामपुर का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण…

क्षेत्राधिकारी श्यामपुर द्वारा थाना श्यामपुर का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण…
हरिद्वार। रविवार को क्षेत्राधिकारी श्यामपुर विजेंद्र डोभाल द्वारा थाना श्यामपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास कर्मचारी गणों के बैरक की साफ सफाई, शस्त्रों की साफ-सफाई व उनके रखरखाव का भौतिक निरीक्षण करते हुए शस्त्रों को खोलने चलाने के संबंध में अधिकारी/ कर्मचारी गणों से जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी श्यामपुर विजेंद्र डोभाल ने शस्त्रों की अच्छी जानकारी रखने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने को भी कहा। क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना मैस में बनने वाले भोजन की व्यवस्था की एवम साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने के माल खाने में रखें माल मुकदमाती का गहनता से निरीक्षण कर मालो के रखरखाव तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु माल खाना मोहर्रिर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
क्षेत्राधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपनिरीक्षक द्वारा संपादित की जा रही विवेचना के संबंध में जानकारी लेते हुए लंबित विवेचना लंबित प्रार्थना पत्रो के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी श्यामपुर विजेंद्र डोभाल द्वारा निरीक्षण के पश्चात कर्मचारी गणों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया।
निरीक्षण के दौरान संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनिल चौहान एवं सभी कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।