ज़रूरी खबर: केदारनाथ में मौजूद DGP की श्रद्धालुओं से अपील! सुनिए..
केदारनाथ में मौजूद DGP की श्रद्धालुओं से अपील- मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अपनी यात्रा शुरू करें
Important news: DGP present in Kedarnath appeals to the devotees! Listen..
केदारनाथ: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से एक और मैदानी इलाकों में ठंड पड़ने लगी है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार इस समय केदारनाथ में मौजूद हैं।
https://fb.watch/kgy6fG7e89/?mibextid=6aamW6
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने 3 मई तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होनें श्रद्धालु से मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अपनी यात्रा शुरू करने की अपील की है।
ब्रेकिंग: UKPSC ने जारी किया भर्तियों का संशोधित कैलेंडर! देखिए सूची
बारिश और बर्फबारी का असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है। खबर है कि भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 मई तक रोक दी है। इस बात की जानकारी रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दी गई है।
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन कल 3 मई तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा।
ब्रेकिंग: चार धाम यात्रा! फाटा पहुंचे DGP अशोक कुमार
बताया गया है कि ऋषिकेश स्थित रजिस्ट्रेशन केंद्र में सिर्फ बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए ही रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि पहले भी मौसम खराब होने के कारण 30 अप्रैल तक के लिए रजिस्ट्रेशन रुके हुए थे।
उधर, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल और सांस की समस्या वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर आने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी।
ब्रेकिंग: UKPSC ने जारी किया भर्तियों का संशोधित कैलेंडर! देखिए सूची
रिपोर्ट के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक देश-विदेश से 16 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू हुई थी। गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों को 22 अप्रैल को खोला गया था। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे। जबकि बद्रीनाथ मंदिर 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुला था।
UTTARAKHAND POLICE APP में चारधाम यात्रा से सम्बन्धित पल-पल की सूचना
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा से सम्बन्धित पल-पल की सूचना UTTARAKHAND POLICE APP के माध्यम से दी जा रही है । इस APP में एक विकल्प दिया गया है ‘REAL TIME UPDATE’ जिसमें चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जनपदों द्वारा मौसम, सड़क मार्ग एवं ट्रैफिक डाईवर्जन आदि की पल-पल की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।
ब्रेकिंग: प्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम खराब रहने रहने के आसार! अलर्ट जारी
पुलिस उप महानिरीक्षक STF / पुलिस मॉर्डनाईजेशन सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस द्वारा अपील की गयी कि UTTARAKHAND POLICE APP का अधिक से अधिक प्रयोग करें।