दुर्घटना : यहां खाई में लटकी अनियंत्रित बस! मची चीख-पुकार
हादसे का शिकार हुई यमुनोत्री जा रही बस! बाल-बाल बचे तीर्थयात्री

Big news: The bus going to Yamunotri met with an accident! narrow escape pilgrims
बड़कोट/उत्तरकाशी: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड की सड़को पर लगातार हादसे हो रहे हैं। दिनभर में लगभग दो से तीन हादसों की खबरे सामने आ रही हैं। ज्यादातर हादसों का कारण ओवरस्पीड होती हैं। साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी हैं ,जिसके बाद से भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, जिसके चलते हादसों में इज़ाफ़ा हो रहा हैं।
Health Update: मीडिया को जारी बयान में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा…
यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार यानी आज दोपहर एक हादसा हो गया। हालांकि हादसे में किसी को कोई भी हानि नहीं पहुंची हैं। यहां राजस्थान के यात्रियों से भरी एक यात्रा बस हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी बस से आगे भेजा गया।
गौर हो कि बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट व स्यानाचट्टी के बीच में एक यात्रा बस संख्या uk08pa-0673 अनियंत्रित होकर पहले पहाड़ी से टकराई!
ज़रूरी खबर: केदारनाथ में मौजूद DGP की श्रद्धालुओं से अपील! सुनिए..
हादसा: यहां खाई में गिरी कार! 1 की मौत, 5 घायल
ब्रेकिंग: UKPSC ने जारी किया भर्तियों का संशोधित कैलेंडर! देखिए सूची
पहाड़ी से टकराने के बाद बस स्केट कर सड़क से बाहर लटक गई ! जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई! मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी बस के माध्यम से यमुनोत्री धाम को रवाना किया ! प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ !पुलिस मामले की जाँच कर रही है !