देहरादून: IG करन सिंह नगन्याल ने किया प्रथम उज्ज्वल कप T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
डेजर्ट बॉय स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित भव्य टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरू हुआ क्रिकेट संग्राम
Dehradun: IG Karan Singh Nagnyal inaugurated the first Ujjwal Cup T-20 cricket tournament
देहरादून@शगुफ्ता परवीन :आज आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी में प्रथम उज्जवल कप टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई.जी. गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा किया गया।
कार्रवाई: उत्तराखंड में दो दरोगाओं पर गिरी गाज! SSP ने किया लाइन हाज़िर
उत्तराखंड की 35 विभागीय टीमों द्वारा खेले जा रहे उद्घाटन मैच मे टीएचडीसी की टीम ने एयर फोर्स डिफेंस 11 की टीम को 64 रन से हराकर जीत से शुरुआत की।
बड़ी ख़बर : 1 May से पूरे देशभर में बदल जाएगा मोबाइल सिस्टम! लागू हुए TRAI के नए आदेश
इस अवसर पर मुख्य अतिथि करन सिंह नगन्याल, यशपाल सिंह राजपूत(डीजीएम पीएनबी), तुलसी बिष्ट (प्रधानाचार्य फार्मेसी कॉलेज),अंकुर लटवाल (कलस्टर मैंनेजर), अंजना कपूर (प्रधानाचार्य शीगली हिल्स इंटरनेशनल एकेडमी),
ब्रेकिंग: केदारनाथ में किसने लगाया PAYTM QR कोड! पुलिस को दी तहरीर
निहारिका कपूर (चेयरमेन अवर फेथ एनजीओ), अग्रीमा वाधवा(वास्तु एक्सस्पर्ट) मयंक कौशल(फाउंडर अदवतरा डिजिटल मार्केटिंग ) एवं कोषाध्य्क्ष राहुल कुमार एवं डेजर्ट बॉय स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव विनोद बिष्ट आदि मौजूद रहे।