उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: हेलंग में लोगों को पुलिस ने खदेड़ा! जानें वजह…

शुक्रवार को तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने हेलंग पहुँचकर टीचिंग ग्राउंड निर्माण कार्य रुकवा रहे लोगो को समझाया, लेकिन

Police chased people in Helang! Know the reason……………………

बड़ी खबर: CM की सुरक्षा में बड़ी चूक! यहां बाल-बाल बचे CM धामी

जोशीमठ से विनय उनियाल की रिपोर्ट । पीपलकोटी विष्णुगाड जल विधुत परियोजना की कार्यदाई संस्था टीएचडीसी द्वारा हेलंग मैं टीचिंग ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन हेलंग गाँव के कुछ ग्रामीणों द्वारा टीचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया जा रहा है। सूचना पर तहसीदार के साथ पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर निर्माण कार्य रुकवा रहे लोगो को वहाँ से हटाया गया।

Exculucive! उत्तराखंड: प्रमोशन का तोहफा! आज 18 अफसर बनेंगे IAS

बता दे कि जिस भूमि पर हेलंग गाव के कुछ लोगो द्वारा टीचिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया जा रहा है। वो सरकारी भूमि है। जहाँ उन लोगो द्वारा अपनी गौशाला बनाई गई हैं। वो भी सरकारी भूमि है। उन लोगो द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है।

अपडेट! उत्तराखंड में मौसम विभाग का रेड अलर्ट! जानें..

शुक्रवार को तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने हेलंग पहुँचकर टीचिंग ग्राउंड निर्माण कार्य रुकवा रहे लोगो को समझाया लेकिन वो अपनी बातों पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन लोगो को जबरन मौके से उठाकर जोशीमठ थाने ले आये। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाया।

जंगली मशरूम खाने से छः बीमार! जिला चिकित्सालय में भर्ती..

जोशीमठ प्रभारी तहसीलदार रविं शाह कहना है कि हेलंग के ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी कि हेलंग मैं मिनी सचिवालय के साथ साथ एक खेल का मैदान बनाया जाय। जिस पर कार्यदाई संस्था टीएचडीसी द्वारा हेलंग मैं टीचिंग ग्राउंड खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। लेकिन कुछ ग्रामीण लोगो द्वारा कार्य रुकवाया जा रहा है।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में हरेला पर सार्वजनिक अवकाश घोषित! आदेश जारी

हेलंग के सरपंच मुकेश भंडारी का कहना है कि हमारी काफी समय से टीएचडीसी से मांग थी कि हेलंग मैं एक मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाय जहाँ विभिन्न विभागों के कार्यालय खोले जा सके। तथा एक खेल मैदान भी बनाया जाय। जिस पर टीएचडीसी द्वारा राजमार्ग के समाने सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य शुरूं किया गया।

कारनामा! उत्तराखंड! मृतक शिक्षक का ट्रांसफ़र! शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

वही टीएचडीसी के अधिशाषी परियोजना निदेशक आर एन सिंह का कहना हैं कि ग्रामीणों का पूरा सहयोग किया जाएगा। ग्रामीणों ने भूमि को समतलीकरण का कार्य शुरू करने के लिये जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। जिसका कार्य जारी है। जल्द ही हेलंग के ग्रामीणों को मिनीं सचिवालय के साथ ही खेल मैदान उपलब्ध हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button