उत्तराखंड

अवैध रूप से रेता का ढुलान करते पकड़ा ट्रक! ड्राइवर गाड़ी लॉक कर फरार

Truck caught carrying sand illegally! Driver absconded after locking the car

ReporerGaurav Gupta: प्रभागीय वनाअधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाअधिकारी महोदय गोला के निर्देशानुसार दिनांक 25-4-2023 को रात्रि समय लगभग 8.10 PM पर गश्त में किच्छा सितारगंज हाईवे पर किच्छा बाईपास के समीप ट्रक संख्या UP 25 ET 8039 को बिना वैद्य प्रपत्र के अवैध रूप से रेता (उप खनिज) का ढुलान करते हुए पकड़ा।

ब्रेकिंग: चार धाम यात्रा में केदारनाथ धाम दर्शन संबंधित प्रोपेगेंडा का खंडन

पकड़े गए ट्रक का ड्राइवर मौके से गाड़ी का स्टेरिंग एवम् गाड़ी लॉक कर फरार हो गया। निजी संसाधनों से स्टेरिंग एवम् गाड़ी अनलॉक कर ट्रक खींचकर सुरक्षित डॉली के रेंज वन परिसर लाल कुआं में खड़ा कर दिया गया है है। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button