अपराधउत्तराखंड

ब्रेकिंग: दून पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश! 11 अभियुक्त गिरफ्तार

यात्रा सीजन में गंगा घाटों के किनारे यात्रियों के सामान, नकदी चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (बरूआर जाति) का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी के 17 मोबाइलो व 1,08,700/- रू0 की नगदी के साथ 11 अभियुक्तों को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

Doon police exposed! 11 accused of interstate gang arres

ऋषिकेश/देहरादून- महेेेश पंवार: यात्रा सीजन में गंगा घाटों के किनारे यात्रियों के सामान, नकदी चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (बरूआर जाति) का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, चोरी की 02 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी के 17 मोबाइलो व 1,08,700/- रू0 की नगदी के साथ 11 अभियुक्तों को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार। गंगा घाटों के किनारे यात्रियों को बातों में उलझा कर अथवा अन्य तरीकों से उनका ध्यान भटकाकर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम।

घटना का विवरण –

कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 24-04-2023 को वादी पंकज गुप्ता पुत्र श्रीचंद्र निवासी हीरालाल मार्ग ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 24-04-2023 को सुबह करीब 8ः30 बजे मैं त्रिवेणी घाट पर गंगा जी में स्नान करने गया था, मैंने अपना लोवर घाट किनारे निकाल कर रखा था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया, जिसमे मेरा पर्स, जिसके अंदर कुल 50000/-, मेरा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी का, जो मेरी दुकान पर काम करने वाले मोहित ने मुझे ठीक कराने के लिए दिया था, रखा था। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 191/2023 धारा- 379 आईपीसी बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी यहां शेवरले क्रूज कार में चलते-चलते लगी आग
वर्तमान समय में चार धाम यात्रा के प्रारम्भ होने तथा ऋषिकेश क्षेत्र में ही चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों के फोटोमैट्रिक एवं बायोमैट्रिक पंजीकरण होने के पश्चात ही उन्हें चार धाम यात्रा में भेजे जाने के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र में काफी संख्या में देश विदेश तथा अन्य प्रदेशों से पर्यटक आकर रूकते हैं, जिसके साथ- साथ बाहरी प्रदेशोें से आने वाले आसामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं तथा यात्रियों व पर्यटकों के सामान की चोरी की घटनाओं को कारित करते हैं।

बड़ी ख़बर: धामी कैबिनेट की अहम बैठक इस दिन! इन मुद्दों पर….
यात्रा सीजन के दौरान गंगा घाट किनारे हुई चोरी की उक्त घटना तथा यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल अभियोग के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा वर्दी एवं सादा वस्त्रों में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। उच्च अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा:-

1- घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
2- वादी तथा घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई।
3- पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
4- सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
5- कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
6-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा घाटों के किनारे सादा वस्त्रों में टीम गठित कर गस्त व चेकिंग अभियान चलाया गया।

बड़ी खबर : कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 बच्चों के लिए खतरनाक
उपरोक्त किए गए कार्यों से पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई तथा दिनांक 25-04-23 को मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि त्रिवेणी घाट पर चोरी की घटना करने वाला गिरोह, जिसमें करीब 10-11 सदस्य हैं, जिनके द्वारा ऋषिकेश एवं हरिद्वार में गंगा किनारे घाटों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, यह गिरोह इस समय ऋषिकेश के गंगा किनारे घाटों पर ही कहीं मौजूद है, जिसके पश्चात गठित टीमों द्वारा आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए गंगा किनारे घाटों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर नाव घाट ऋषिकेश के पास से गंगा घाटों के किनारे यात्रियों के सामान व नगदी की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Breaking: स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जताया केंद्र का आभार!

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा ऋषिकेश एवं हरिद्वार क्षेत्र में गंगा घाटों के किनारे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 191/2023 धारा 379 आईपीसी एवं कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा अपराध संख्या-261/2023 धारा 379 आईपीसी अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों अभियोगों से संबंधित माल बरामद किया गया। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Job Update: Bank of Baroda ने खोला नौकरी का पिटारा! जल्द करें आवेदन

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1- राजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय चंद्रलाल निवासी ग्राम बनकसिया थाना मोतीगंज, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
2- गगन कुमार पुत्र नंदलाल निवासी उपरोक्त
3- गुरदास पुत्र स्वर्गीय सुराज निवासी उपरोक्त
4- रमेश कुमार पुत्र रघुनंदन निवासी ग्राम पठानपुरा मतवरिया, थाना मोतीगंज, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
5- श्रीराम पुत्र स्वर्गीय सुधराम निवासी ग्राम मधेपुर खरहरी थाना वजीरगंज जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
6- बद्री लाल पुत्र स्वर्गीय सूर्य लाल निवासी उपरोक्त
7- गुड्डू पुत्र स्वर्गीय नवादिन निवासी उपरोक्त
8- विमल कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदंबा प्रसाद निवासी ग्राम दुल्हापुर, थाना धानेपुर, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश
9- सुरविंद पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद निवासी उपरोक्त
10- सूरज कुमार पुत्र धनीराम निवासी ग्राम मोराडिया थाना धानेपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश
11- घनश्याम पुत्र स्वर्गीय गोमती प्रसाद निवासी ग्राम बनकसिया, थाना मोतीगंज जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग: अभी-अभी यहां शेवरले क्रूज कार में चलते-चलते लगी आग

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग गोंडा उत्तर प्रदेश में आसपास के गांवों के रहने वाले हैं और सभी आपस में रिश्तेदार है। हम सभी पर्यटन सीजन में चोरी करने के उद्देश्य से हरिद्वार तथा ऋषिकेश आ जाते हैं व आपस में योजना बनाकर हरिद्वार में हर की पौड़ी एवं ऋषिकेश में गंगा किनारे घाटों में पर्यटकों को देखते रहते हैं, जैसे ही कोई पर्यटक अपना मोबाइल फोन, रुपए, घड़ी, बैग, लोअर, पेंट आदि सामान घाटों के किनारों पर रखकर नहाने के लिए जाता है, हम मौका देखकर उस सामान को चोरी कर लेते हैं। जिसके बाद हम चोरी के सामान और रुपयों को आपस में बांट लेते हैं। हम कई तरीकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं जैसे कई बार हम में से कुछ लोग पर्यटकों को बातों में उलझा लेते हैं और कुछ चोरी कर लेते हैं तथा कभी-कभी ऐसी हरकतें करते हैं जिससे लोगों का ध्यान हमारी ओर आकर्षित होता है और हम मौके का फायदा उठा कर उनका सामान चोरी कर लेते हैं।

बड़ी ख़बर: सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत की लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात! देखें मूल आदेश

हमने 01 दिन पहले इसी प्रकार त्रिवेणी घाट पर गंगा जी में नहाने गये एक व्यक्ति का लोवर चोरी किया था, जिसमें रखे पर्स से हमें 50000 रू0, आधार कार्ड तथा 01 मोबाइल फोन मिला था। इसी प्रकार हमारे द्वारा कुछ समय पूर्व हरिद्वार में हर की पौड़ी से 50000 व एक गोल्डन कलर की घड़ी जो कि एक बैग में रखी थी चोरी किए थे। जिसमें से कुछ रुपए हमसे खर्च हो गए हैं तथा चोरी किय गये बैग को हमने कहीं फेंक दिया था। हमारे पास से जो मोबाइल फोन व नगदी बरामद हुई है वह हमारे द्वारा हरिद्वार ऋषिकेश व अन्य जगहों से गंगा घाट के किनारे से चोरी किए गए हैं।

Big breaking: प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

बरामदगी विवरण –

कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत अभियोग से संबंधित

01- कुल 50000 नगद,
02- 01 आधार कार्ड
03- 01 लेदर पर्स

कोतवाली हरिद्वार में पंजीकृत अभियोग से संबंधित

01-कुल 29200 नगद,
02-एक गोल्डन कलर की घड़ी

अन्य सामान:-

01-कुल 19500 नकद,
02-कुल 16 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी
(उक्त बरामद नकदी एवं मोबाइल फोन के संबंध में जानकारी की जा रही है।)

सभी अभियुक्तों के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो से अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ₹ 5000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

दुःखद खबर: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन

कोतवाली ऋषिकेश टीम –

1- के0आर0 पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला
3- उप निरीक्षक बिनेश कुमार
4- कां0 सचिन सैनी,
5- कां0 तेज सिंह
6- कां0 विपिन कुमार
7- कां0 मोहकम
8- कां0 जयवीर,
9- कां0 पुष्पेंद्र
10- कां0 रविंद्र
11- कां0 कुलदीप
12- कां0 विकास

एसओजी देहात टीम :-

1-उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी देहात
2-हेड कां0 कमल जोशी,
3- कां0 नवनीत नेगी,
4- कां0 मनोज कुमार,
5- कां0 सोनी कुमार,
6- म0का0 जमुना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button