नरगिस जहां के चुनाव कार्यालय का रामकुमार शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Ramkumar Sharma inaugurated Nargis Jahan's election office by cutting the ribbon
नरगिस जहां के चुनाव कार्यालय का रामकुमार शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन
एपी वसीम के कार्यालय पर सैकड़ों लोग पहुंचे, सभी वर्ग के लोगों ने दिया अपना भरपूर समर्थन
धामपुर के मोहल्ला पक्का बाग वार्ड नंबर 13 से सभासद पद की प्रत्याशी नरगिस जहां पत्नी एपी वसीम के कार्यालय का उद्घाटन रामकुमार शर्मा, गजेंद्र, मतलूब अहमद उर्फ भूरे ठेकेदार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया, चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में वार्ड के सैकड़ों लोग मौजूद रहे!
रामकुमार शर्मा ने भी एपी वसीम को समर्थन दिया और कहा कि हमें ऐसे सभासद की जरूरत है कि जो वार्ड में साफ सफाई करा सके लाइट लगवा सकते हैं सरकारी योजनाएं सभी वर्ग के लोगों को दिला सके, रामकुमार शर्मा ने कहा के एपी वसीम एक पत्रकार हैं जिससे वार्ड वासियों को विकास का लाभ बहुत ज्यादा मिलेगा, और कहा कि मेरी वार्ड वासियों से अपील है कि एपी वसीम को जिताने का काम करें जिससे सभी लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके!
दो भाईयों पर बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, आरोपी हिरासत में
गजेंद्र सिंह ने भी कहा के इस बार हमारा प्रत्याशी ना होने पर हम एपी वसीम को अपना भरपूर समर्थन देकर जिताने का काम करेंगे और कहां सभी वार्ड वासी ज्यादा से ज्यादा अपना मत का प्रयोग एपी वसीम के चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर भारी मतों से कामयाब करें क्योंकि एपी वसीम एक ऐसे शख्स है जो अपनी सेवा 5 सालों से वार्ड में बरकरार रखे हुए हैं और इस चुनाव में एपी वसीम ने बहुत मेहनत की है और 5 सालों का संघर्ष रहा है और वार्ड के काफी मुद्दे भी उठाए और कहां इसलिए मेरी वार्ड वासियों से अपील है कि पी वसीम को जिताने का काम करें जिससे सरकारी योजनाएं सभी को मिलती रहे और वार्ड में साफ-सफाई बेहतर हो सड़क के लाइट है और वार्ड बेहतर हो सके, मोहम्मद मतलूब उर्फ भूरे ठेकेदार ने कहा एपी वसीम लोगों की हर वक्त खिदमत करते हैं और कोई भी काम हो वह हमेशा कराने का काम करते हैं रात हो या दिन वह हर वक्त जनता के साथ रहते हैं और एपी वसीम को काम करने का एक जज्बा है जो हमेशा गरीबों के बारे में सोचते रहते हैं!
एपी वसीम चाहते हैं के वार्ड वासियों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और वार्ड में साफ-सफाई लाइट सड़कें यह सब चीजें हो इसी के मुद्दे को लेकर एपी वसीम चुनाव मैदान में है और सभी वर्ग के लोग एपी वसीम को समर्थन कर रहे हैं और मेरी भी अपील है कि वार्ड वासी एपी वसीम को जिताने का काम करें, एपी वसीम ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा के यह पहली बार ऐसा चुनाव है जो मैं अपने बूथ से अकेला लड़ रहा हूं और यह देख रहा हूं कि सभी वर्ग के लोग मुझे बेइंतेहा मोहब्बतों के साथ अपना भरपूर समर्थन और जी जान मेहनत से मुझे लड़ाने का काम कर रहे हैं!
दुःखद खबर : EX CM प्रकाश सिंह बादल का निधन! CM धामी ने किया ट्वीट..
अगर हम सभासद बने तो वार्ड की जनता सभासद बनेंगी, और वार्ड में जितनी भी सरकारी योजनाएं हैं सभी वर्ग के लोगों को दिलाने का काम करेंगे वार्ड में हम ज्यादा से ज्यादा विकास कराने का काम करेंगे कभी भी वार्ड वासियों को कोई दिक्कत परेशानी नहीं होने देंगे हम 24 घंटे जनता के साथ खड़े हैं दिन हो या रात हम वार्ड वासियों की सेवा में तैयार एपी वसीम ने जनता से अपील की है कि किसी की भी अफवाहों में नहीं आना है और हमें आने वाली 4 मई को कार के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाना है!
फ्री गैस सिलेंडर रिफिल को लेकर बड़ा अपडेट
इस मौके पर रामकुमार शर्मा, गजेंद्र सिंह, राजू, रामकुमार, मोहम्मद इल्यास पूर्व सभासद, कारी राशिद हमीदी, मतलूब अहमद उर्फ भूरे ठेकेदार, नासिर अंसारी, हमीद अंसारी, हनीफ अंसारी, फुरकान अहमद, अमीर हसन, शकील अहमद, शानू, आरिफ अंसारी, साजिद अंसारी, आबिद अंसारी, खालिद अंसारी, जाहिद अंसारी, फैसल अंसारी, साजिद हनीफ, अली हसन, डॉक्टर शादाब अहमद, फैजल खान, इरशाद अंसारी, ताहिर अंसारी, रहीस अंसारी, बाहर आलम, आफाक अहमद, अयान सिद्दीकी, इसरार अहमद, मुफ्ती दानिश क़ासमी, मोहम्मद दानिश, नौशाद अहमद, फहीम अंसारी, मोहम्मद यूनुस, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!