
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:- लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के गौलापार स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रैसवार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस एससी विभाग के नैनीताल जिलाध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है। प्रदेश की जनता का रुझान अब कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। ऐसे में प्रदेश की जनता भाजपा कि डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि लोगों का मन काग्रेंस की तरफ है लोग कांग्रेस को पुनः सत्ता वापस देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा जारी नियमों के तहत कांग्रेस पार्टी अपना काम कर रही है। कोविड-19 के अनुसार जनसंपर्क किया जा रहा है क्योंकि कोरोना का कहर जारी है, जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी सजग हैं।