लालकुआंवासियों को मिलेगा मालिकाना हक! सांसद अजय भट्ट ने दिलाया भरोसा, शासनादेश की प्रक्रिया शुरू

रिपोर्ट गौरव गुप्ता। लालकुआं
बसासत को डेढ़ सौ साल से अधिक हो जाने के बावजूद लालकुआं के लोग अब तक अपनी ही ज़मीन पर “मालिकाना हक” से वंचित हैं। इस लंबे इंतज़ार को खत्म करने की दिशा में अब बड़ी पहल हुई है।
क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर लालकुआंवासियों को मालिकाना हक प्रदान करने की अभिलंब मांग की। इस पर सांसद भट्ट ने जिलाधिकारी से बातचीत कर शासनादेश जारी कराने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि लालकुआं नगर 1927 में डिफॉरेस्ट, 1975 में राजस्व गांव, 1978 में नगर पंचायत और 2008 में सर्वेक्षण क्षेत्र घोषित हुआ, लेकिन इसके बावजूद अब तक मालिकाना हक नहीं मिला है। नगर में 1537 परिवार रहते हैं, जबकि सिर्फ 66 फाइलें ही स्वीकृत हुई हैं।
सांसद अजय भट्ट ने भरोसा दिलाया कि वे शासन स्तर पर पहल कर लालकुआं के लोगों को उनकी जमीनों का अधिकार दिलवाने का काम शीघ्र शुरू करवाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, दिशा के डायरेक्टर नंदन गोस्वामी, भाजपा नेता संजय अरोड़ा और हेमंत लोशाली मौजूद रहे।



