उत्तराखंडराजनीति

मसूरी: 1,30,677 मतदाता करेंगे विधायक के भाग्य का फैसला

एक लाख तीस हजार छ:सो सतत्तहर 1,30,677 मतदाता करेंगे मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के भाग्य का फैसला

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। साथ ही 41संवेदनशील बूथों को भी चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है जिनसे शांति भंग होने की आशंका है। उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 178 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें 41 संवेदनशील बूथ हैं।

Big breaking: हरक को यंहा से टिकट मिला, तो चेहरा जला दूँगा

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है और मसूरी और गढ़ी कैंट कोतवाली के अंतर्गत 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट को इन बूथों की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है उन्होंने बताया कि शांति भंग की आशंका को देखते हुए 70 लोगों को चिन्हित किया गया है और मसूरी विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

Breaking: चुनाव के चलते बेरोजगारों की आस डूबी! परीक्षा हुई स्थगित

उप जिला अधिकारी ने बताया कि मसूरी विधानसभा में 130677 मतदाता सूची में शामिल है जो 10 फरवरी को अपने मतदान का प्रयोग करेंगे उन्होंने कहा कि बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि जिनके नाम मतदाता सूची में छूट गए हैं। उनसे फार्म भरवा कर मतदाता सूची में अंकित किए जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button