ब्रेकिंग: उत्तराखंड जल संस्थान में अधिशासी अभियंताओं के Transfer
ब्रेकिंग: उत्तराखंड जल संस्थान में अधिशासी अभियंताओं के Transfer

Breaking: Transfer of executive engineers in Uttarakhand Jal Sansthan
देहरादून: उत्तराखंड के जल संस्थान में किए गए 15 इंजीनियरों के तबादले। बीते बुधवार को शासन ने जल संस्थान के 15 सहायक अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंताओं के तबादले कर दिए है।
बड़ी खबर: उत्तराखंड में यहां कर्फ्यू! स्कूल-आंगनबाड़ी 21 तक बंद! जानिए वजह..
अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि देहरादून में तैनात विनोद रमोला को अधीक्षण अभियंता टिहरी सर्किल, यशवीर मल्ला टिहरी से हरिद्वार सर्किल और अधीक्षण अभियंता राजीव सैनी को हरिद्वार से देहरादून भेजा गया है।
अपडेट! मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert
तबादले की इसी सूची में इंजीनियर अजय कुमार को हरिद्वार से खटीमा, मोनिका वर्मा को हल्द्वानी से बागेश्वर, रविशंकर लोशाली को खटीमा से हल्द्वानी, सहायक अभियंता राकेश कुमार को हरिद्वार से प्रभारी अधिशासी अभियंता हरिद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
साइबर ठगों से सावधान! करोड़ों कमाने के लालच में महिला ने गंवाए लाखों
वही इसी कड़ी में सहायक अभियंता विनय बिष्ट को देहरादून से घनसाली, अभय भंडारी को मसूरी से देहरादून, अब्दुल रशीद को देहरादून दक्षिण से हरिद्वार, हिमांशु नौटियाल को रायपुर से देहरादून दक्षिण, बदरे आलम को ऊधमसिंह नगर से देवप्रयाग, ललित मोहन पांडे को हल्द्वानी से ऊधमसिंहनगर और आनंद मोहन कंसल को देहरादून उत्तर से अनुरक्षण खंड देहरादून स्थानांतरित किया गया है।