उत्तराखंडकोविड-19

कोरोना अपडेट: हेल्थ बुलेटिन जारी! आज दो संक्रमित मरीज़ों की मौत

देहरादून/स्टेट न्यूज़ UK: उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सावधान व सुरक्षित रहने की जरूरत है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 3005 पहुंच गई है। जबकि अकेले देहरादून जनपद में ही 1224 कोरोना संक्रमित आएं है।

ब्रेकिंग: सियासी हलचल! यहां होगी CM पुष्कर धामी की बड़ी चुनावी परीक्षा

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 3005 कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा तीन मरीजों की मौत हुई है। हालांकि 977 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 9936 हो गई है। प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर 93 .19 % है।

जिलेवार आंकड़े:-
देहरादून -1224
नैनीताल -431
हरिद्वार -426
ऊधसिंह नगर -399
अल्मोड़ा -103
बागेश्वर -59
चमोली -71
चंपावत -35
पौड़ी गढवाल -106
पिथौरागढ़ -44
रूद्रप्रयाग -20
टिहरी गढ़वाल -47
उत्तरकाशी -40

नियमित मास्क व सैनीटाइजर करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button