उत्तराखंडकोविड-19स्वास्थ्य

24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में इतने नए पॉजिटिव! हेल्थ बुलेटिन देखें

So many new positives in Uttarakhand within 24 hours! View Health Bulletin

So many new positives in Uttarakhand within 24 hours! View Health Bulletin

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है। बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 147 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, 126 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर भी लौटे हैं, लेकिन आज एक मरीज ने दम तोड़ा है। यह मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है। ऐसे में मरने वालों की संख्या इस साल 10 पहुंच गई है। इसके साथ ही 369 एक्टिव मरीज हैं।

अपडेट: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! 3 घंटे भारी

उत्तराखंड में जिलेवार मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले हैं। यहां 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद नैनीताल जिले में 29 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा चमोली में 2, चंपावत और हरिद्वार में 6-6 मरीज मिले हैं।

बड़ी खबर: उत्तराखंड में यहां कर्फ्यू! स्कूल-आंगनबाड़ी 21 तक बंद! जानिए वजह..

वहीं, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर, उधम सिंह नगर 24 तो उत्तरकाशी में 1 मरीज मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कोई भी केस नहीं मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग ऐसा जिला है, जहां कोई एक्टिव मरीज नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button