उत्तराखंड
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! देहरादून से चलने वाली इन 3 ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू
Travelers please take note! Operation of these three trains running from Dehradun started again

Travelers please take note! Operation of these three trains running from Dehradun started again
देहरादून: राजधानी से चलने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों उपासना, जनता और कुंभ एक्सप्रेस का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ के पास पटरियों पर कुछ मरम्मत कार्य चल रहा था। ऐसे में रेलवे ने इस ट्रैक पर कुछ ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इनमें से देहरादून से चलने वाली ये तीन ट्रेनें शामिल थीं। अब काम पूरा हो गया है।
बड़ी ख़बर: धामी मंत्रिमंडल की बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले
ऐसे में बुधवार से इन तीनों ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से लखनऊ, गोरखपुर रूट के यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी।