परमश्रद्धेय महात्मा ज्योति बा फुले जी की जयन्ती पर जिला ऋषिकेश के ओबीसी मोर्चा का सम्मेलन
Conference of OBC Morcha of district Rishikesh on the birth anniversary of most revered Mahatma Jyoti Ba Phule

Conference of OBC Morcha of district Rishikesh on the birth anniversary of most revered Mahatma Jyoti Ba Phule
रिपोर्टर महेश पंवार:: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार समतामूलक समाज के प्रेरक महान शिक्षाविद, परमश्रद्धेय महात्मा ज्योति बा फुले जी की जयन्ती पर जिला ऋषिकेश के ओ0बी0सी0 मोर्चा का सम्मेलन दिनाँक 11.04.2023, दिन मंगलवार को विधानसभा डोईवाला के सारदा वेडिंग पॉइंट प्रेम नगर बजार डोईवाला मे प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
आयोजन सम्मानित जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा एवम ओबीसी मोर्चा के सम्मानित जिलाध्यक्ष चंद्रभान की संयुक्त अध्यक्षता में किया जाएगा ।
मंत्री अमित शाह ने किया 120 करोड़ की लागत से (ITBP) की 14 परियोजनाओं का उद्घाटन
सम्मेलन मे मुख्य वक्ता के रूप प्रदेश के यशस्वी मा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पूर्व मुख्य्मंत्री पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी भाई सहाब डोईवाला के लोकप्रिय विधायक बृज भूषण गैरोला जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: यहां जिला कोर्ट के बाहर लड़की को लेकर दे दना दन
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिला ऋषिकेश के समस्त प्रदेश , जिला,पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों से निवेदन है कि कार्यक्रम मे समय पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।