ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां तहसीलदार और पटवारी निलम्बित! हटाये गए कानूनगो
देहरादून: CM के निर्देश पर हुई कार्यवाही, तहसीलदार व पटवारी निलम्बित, कानूनगो हटाये गए, नायब तहसीलदार व अग्निशमन कर्मी लापरवाही बरतने के कारण पहले ही हो चुके हैं निलम्बित

Breaking Uttarakhand: Tehsildar and Patwari suspended here! removed lawmen
देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा त्यूनी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने वाले रेखीय विभाग के कार्मिको पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये। वही जिलाधिकारी सोनिका ने तहसीलदार त्यूनी एवं पटवारी रायगी क्षेत्र को निलंबित कर दिया है।
उत्तराखंड: वीडियो वायरल होते ही SSP ने पुलिस जवान को किया सस्पेंड
मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में दो मंजिला आवासीय भवन में आगजनी की घटना पर राहत बचाव कार्यों में स्थानीय लोगों द्वारा सम्बन्धित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रजिस्ट्रार कानूनगो , एवं पटवारी की कार्यशैली पर जिलाधिकारी से शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित तहसीलदार को उपजिलाधिकारी त्यूनी की संस्तुति तथा राजस्व परिषद के अनुमोदन के क्रम में निलंबित किया है। तहसीलदार चकराता को तहसील त्यूनी का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है।
बड़ी ख़बर! दुःखद: उत्तराखंड! सड़क हादसे ने ली 6 लोगों की जान! शोक की लहर
कानूनगो त्यूणी पर आपदा राहत सम्बन्धी उपकरणों को अध्यावधिक न रखने, समय से उपलब्ध न कराने को लेकर प्रशासनिक आधार पर उनका स्थानान्तरण तहसील चकराता किया गया है, जबकि रजिस्ट्रार कानूनगो चकराता को जनहित में तहसील त्यूनी तैनात किया गया है।
Breaking: हल्द्वानी जेल में 44 कैदी मिले HIV पॉजिटिव! जेल प्रशासन में हड़कंप
पटवारी रायगी के अपने क्षेत्र से बिना अनुमति के नदारद रहने पर उपजिलाधिकारी त्यूनी ने उनके विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति की है जिस पर जिलाधिकारी ने रायगी क्षेत्र के पटवारी को निलम्बित करते हुए, हनोल क्षेत्र के पटवारी को रायगी का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। जबकि नायब तहसीलदार त्यूनी को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया है।
उत्तराखंड: Ukpsc Update! यह भर्ती परीक्षा निरस्त! जानें अब कब होगी.?
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को जांच अधिकारी नामित करते हुए संपूर्ण घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।