उत्तराखंड: आपके शहर में आ रही है सुपरहिट मानसखंड झांकी! CM ने किया फलैग ऑफ
उत्तराखंड सूचना विभाग की शानदार मेहनत और बेहतरीन कलात्मकता का नमूना है मानसखंड की झांकी

Uttarakhand: Superhit Manskhand tableau is coming to your city! CM did the flag off
देहरादून : आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनपदों/ब्लॉक मुख्यालयों तथा मुख्य स्थानों पर प्रदर्शन हेतु फलैग ऑफ किया है। अब प्रदेश के नागरिक अपने क्षेत्र में ही उस झांकी का दीदार कर सकेंगे जिसको देशभर में पहला स्थान हासिल हुआ है। उत्तराखंड सूचना विभाग की शानदार मेहनत और बेहतरीन कलात्मकता का नमूना है मानसखंड की झांकी।
शर्मसार: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि आज से 18 मई 2023 तक देवभूमि के ब्लॉक मुख्यालयों एवं मुख्य शहरों में मानसखण्ड झांकी का प्रदर्शन आम लोगों के सामने किया जायेगा।
सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखण्ड स्थापना के 22 वर्ष के इतिहास में पहली बार उत्तराखण्ड राज्य की झांकी को देश के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड के अवसर पर पहला स्थान प्राप्त होना सभी उत्तराखण्डवासियों की एक बड़ी उपलब्धि है।
उत्तराखंड: अचानक अम्मी-अब्बू बोलने लगा हिंदू बच्चा! DM तक पहुंची शिकायत
मानसखण्ड झांकी में जागेश्वर मंदिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण आर्ट, योग तथा वनों का समावेश किया गया था। इस उपलब्धि से उत्तराखण्ड की धार्मिक, सांस्कृतिक धरोहर, कला एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हुआ।
5 अप्रैल से 18 मई तक प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों एवं मुख्य शहरों में झांकी का प्रदर्शन जनमानस के सम्मुख किया जाएगा। समस्त जनपद मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के सहयोग से स्थानीय विधायक की उपस्थिति में झांकी से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Big News: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग Alert
मानसखण्ड झांकी में राज्य के प्रमुख धाम जागेश्वर धाम, उत्तराखण्ड की संस्कृति, कला को दर्शाया गया है। मानसखण्ड झांकी उत्तराखण्ड के सभी ब्लॉक मुख्यालयों व मुख्य शहरों में भ्रमण पर रहेगी। इससे राज्य के सभी जगहों के लोग विशेषकर बच्चे इस झांकी से अवगत हो पाएंगे।
ब्रेकिंग: आयोग ने इन 61 अभ्यर्थियों पर लगाया पांच साल का प्रतिबंध! परीक्षा से किया डिबार!
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार द्वारा मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहरों के पुर्नउद्धार के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।