हल्द्वानी: देर रात मोलाना से मारपीट! हुआ बवाल! 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Haldwani: Late night fight with Molana! Ruckus happened!

Haldwani: Late night fight with Molana! Ruckus happened!
हल्द्वानी के भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्रांतर्गत एक मकान में नमाज अदा करने को लेकर सोमवार देर रात विवाद हो गया। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट वा जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर भवन को सील कर दिया। इसी दौरान किसी ने इमाम मो. साहिद को थप्पड़ मार दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने देर रात कोतवाली का घेराव कर नैनीताल हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
अपडेट: उत्तराखंड: अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा का मौसम! जानेंं अपने शहर का हाल
जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि हल्द्वानी के भोटियापड़ाव के शरणा कोठी के पास स्थित मकान में तरावीह की नमाज अदा की जा रही है और वहां मस्जिद का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिसके बाद दोनों संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मकान के बाहर पहुंचे। जिस पर तरावीह की नमाज को रोककर इमाम व मकान मालिक समेत दर्जनों लोग बाहर आए।
Viral: टीचर के रिमार्क ने लूटी महफिल! Answer शीट Viral
सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह हुआ जिला विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंचे और मकान में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर सील कर दिया जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
बड़ी ख़बर: उत्तराखंड आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी! देंगे सौगात
इसी दौरान किसी ने इमाम को थप्पड़ जड़ दिया। जिस पर मुस्लिम युवाओं ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की और नैनीताल हाईवे जाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 40 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर किसी तरह मामला शांत कराया।