उत्तराखंड

ताज़ा ख़बर: मसूरी में दुर्घटना! यहां खाई में गिरा स्कूटी सवार! मौत

Latest News: Accident in Mussoorie! Scooty rider fell into the ditch here! Death

 

मसूरी में देर शाम को मसूरी देहरादून झड़ीपानी रोड चूनाखाला के पास एक स्कूटी सवार खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुुँच।

Big Update: सावधान! उत्तराखंड में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम! Alert जारी

स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे युवक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया, परंतु युवक की मौके पर मौत हो गई थी। 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

Breaking: पुलिस विभाग की इस भर्ती को लेकर नया अपडेट! देखें…

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि युवक मसूरी से देहरादून जा रहा था कि अचानक मसूरी देहरादून झडीपानी चूनाखाला के पास उसकी स्कूटी यूके 07 एफ 7294 अनियंत्रित हो गई । जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी।

BREAKING उत्तराखंड: यहां बरसाती नाले के तेज़ बहाव में बही बस! 20 यात्री सवार! देखिए वीडियो

वही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को खाई से निकाला गया और जिला उप चिकित्सालय मसूरी भेजा गया जहां पर जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि युवक अनिंद्य भारद्वाज पुत्र अनिल शर्मा निवासी इंद्र नगर एशियन स्कूल वसंत विहार देहरादून का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

बड़ी राहत: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितना हुआ दाम..?

वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर ले लिया है और पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button