Breaking Dehradun: Mayor Sunil Uniyal accused of amassing disproportionate assets
रिपोर्टर रजत कुमार: एक्टिविस्ट व एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने देहरादून कचहरी परिसर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर देहरादून के महापौर/मेयर सुनील उनियाल पर अपने पद का दुरूपयोग कर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप लगाया है।
बड़ी खबर उत्तराखंड: पैन और आधार लिंक को लेकर बड़ी अपडेट..
वहीँ कांग्रेस ने भी सरकार से सवाल किया है कि क्या वह मेयर पर लगे आरोपों के खिलाफ जांच बैठाएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जिस प्रकार से मेयर की संपत्ति पिछले चार साल में तेजी से बढ़ी है, वह आश्चर्य की बात है।
बड़ी खबर रामनगर: G-20! इन वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
इन तमाम आरोपों की जवाबदेही के लिए आज देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा की 18 वर्ष की उम्र से काम कर रहा हूं पान की ठेली से लेकर मेयर तक का सफर तय किया है ।
Exclusive: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिया तोहफा
मेयर बनने से पहले ठेकेदारी प्रॉपर्टी आदि तमाम कार्य किए हैं जिसमें कि मैंने अपनी संपत्ति जुटाई है और मेयर बनने के दौरान ढाई करोड रुपए अपनी संपत्ति दिखाई थी जिसमें कि कई संपत्तियां में बेच चुका हूं।
जिसके एवज में मैंने कई नई संपतिया खरीदी है।
ब्रेकिंग: अब इस विभाग में हुए बम्पर Transfer! देखें List…
इसके साथ ही सवा करोड़ का लोन भी लिया है। 2012 से संपतिया के रेट अब कई गुना बढ़ चुके हैं जिसको लेकर कि विपक्ष और सोशल एक्टिविस्ट मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है जो मुझ पर इल्जाम लगा रहे हैं वह खुद ही कई मामलों में गफलत के घेरे में है।