उत्तराखंडहल्ला बोल

ब्रेकिंग: इस अधिकारी के तबादले से क्षेत्रवासियों में उबाल

कहा तत्काल शासन-प्रशासन उनका रोके स्थानांतरण

Uttrakhand : Breaking: Due to the transfer of this officer, the residents of the area boil

लालकुआं से गौरव गुप्ता: क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी लालकुआं का चंपावत स्थानांतरण हो जाने पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनका स्थानांतरण रोकने की मांग की है। लंबे समय से हल्द्वानी एवं लालकुआं क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण के कार्य का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे।

बड़ी ख़बर : UKPSC ने घोषित किया रिजल्ट

साथ ही क्षेत्र में तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल का स्थानांतरण चंपावत कर दिया गया. यह भनक जैसे ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों को लगी तो उन्होंने तत्काल शासन प्रशासन से रवि सनवाल का स्थानांतरण रोकने की मांग की है।

ब्रेकिंग: आदेश के बावजूद खुले स्कूल! दर्ज होगा मुकदमा

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बत्रा और वार्ड नंबर 6 के सभासद हेमंत पांडे ने कहा की रवि सनवाल द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान निर्धनों की अत्यंत मदद की. साथ ही कोरोना काल के दौरान उन्होंने ऐसे असहाय एवं बेसहारा लोगों की राशन देकर मदद की जोकि उस दौरान दयनीय स्थिति से गुजर रहे थे।

देहरादून : यहां नगर निगम का छापा! इतना लगाया जुर्माना

उन्होंने कहा कि रवि सनवाल ने सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है। क्षेत्र के अनवरत विकास कार्यों को गति देने के लिए उनका स्थानांतरण रोकना आवश्यक है, इसलिए शासन-प्रशासन तत्काल रवि सनवाल का स्थानांतरण रोकते हुए क्षेत्र की सुद्रढ़ राशन वितरण प्रणाली को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Big news: madam angry! King in anger! intense scrutiny

इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के मोटाहल्दू के अध्यक्ष संदीप पांडे और क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे ने रवि सनवाल के स्थानांतरण को जनहित को देखते हुए तत्काल रोकने की मांग करते हुए कहा कि हर दिल अजीज रवि सनवाल क्षेत्र के अच्छे अधिकारी हैं, उन्हें इसी क्षेत्र में रहने दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button