
Breaking Uttarakhand: Lightning kills over 300 goats
उत्तरकाशी – Report: Bhagwan Singh – बडी दुखद खबर उत्तरकाशी से है जहां स्थानीय भेड़पालक ग्राम बार्सु के संजीव रावत की बकरियां ऋषिकेश से उत्तरकाशी आते बक्त खट्टू खाल गांव तहसील डुण्डा जनपद उत्तरकाशी के पास पहूंचते ही मौसम खराब होने के कारण आसमानी बिजली गिरने से 300 बकरियां व 50 छोटे बकरी के बच्चे बिजली गिरने से पूर्णता जलकर राख हो गए जिससे कि भेड़ पालक को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड सरकार ने यहां फ्रीज ज़ोन किया घोषित! पढ़ें..
Breaking: केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी
ब्रेकिंग: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! मचा हड़कंप